विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

"IPL नहीं खेलते इसलिए...", टीम चयन को लेकर आग बबूला हुए वसीम जाफर, सेलेक्टर्स से पूछे तीन कड़े सवाल

Wasim Jaffer On Indian Cricket Team: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक प्रियांक पांचाल को शामिल नहीं किया गया है तो वहीं दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका मिला है

"IPL नहीं खेलते इसलिए...", टीम चयन को लेकर आग बबूला हुए वसीम जाफर, सेलेक्टर्स से पूछे तीन कड़े सवाल
वसीम जाफर ने दागे चयनकर्ताओं पर 3 कड़े सवाल

Wasim Jaffer On Indian Cricket Team: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक प्रियांक पांचाल को शामिल नहीं किया गया है तो वहीं दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका मिला है. वहीं, चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं, टीम के चयन के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट कर टीम के चयन को लेकर सवाल खड़े कर दिए और ट्वीट कर चयनकर्ताओं से 4 सवाल पूछे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट किया और अपने विचार सवालों के जरिए शेयर की है. 

वसीम का पहला सवाल - 'टीम में 4 ओपनिंग बल्लेबाजों को चुनने की क्या जरूरत थी. ,क्या मिडिल ऑर्डर के लिए सरफराज खान को नहीं चुना जा सकता था, जिन्होंने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस की थी. 

वसीम का दूसरा सवाल- रणजी और इंडिया ए के लिए ईश्वरन और पंचाल ने कमाल का खेल दिखाया था. इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिला है. वो लंबे समय से टेस्ट टीम में आने की कोशिश कर रहे हैं. सिर्फ इसलिए कि ये खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेलते इसलिए मौका नहीं दिया जा सकता है. लेकिन दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ अचानक टेस्ट टीम कतार में कैसे आ गए.

वसीम का तीसरा सवाल-शमी को आराम दिया गया है. यह हैरानी भरा फैसला है. WTC फाइनल के बाद सभी खिलाड़ियों को पहले ही एक महीने का आराम मिल चुका है.ऐसे में शमी को आराम क्यों दिया गया है. शमी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जितना खेलेंगे उतनी ही बेहतरीन खेल आने दिखाएंगे.

बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. 12 जुलाई को टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 

टेस्ट टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

वनडे टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: