विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

जब शाहिद अफरीदी के पास नहीं थे रेस्‍टोरेंट में बिल चुकाने तक के पैसे...

जब शाहिद अफरीदी के पास नहीं थे रेस्‍टोरेंट में बिल चुकाने तक के पैसे...
शाहिद अफरीदी का फाइल फोटो...
कराची: पाकिस्तान की टवेंटी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी उस समय भारी परेशानी में पड़ गए, जब उन्होंने आकलैंड के एक रेस्टोरेंट में भर पेट खाना खाया और पता लगा कि उनकी जेब में देने के लिए स्थानीय करेंसी में पैसा नहीं है। ऐसे में एक खेल प्रेमी ने उनके खाने का पैसा चुकाकर सहायता की।

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई है जो 15 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

अफरीदी और अहमद शहजाद आकलैंड हवाई अड्डे पर मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट पर खाना खाने के लिए गए हुए थे। खिलाड़ियों के पास अमेरिकी डॉलर थे, जबकि रेस्टोरेंट को स्थानीय मुद्रा की जरूरत थी इसलिए खाने का पैसा एक क्रिकेट प्रेमी वकास नवीद ने चुकाया जो पहले से उनको जानता भी नहीं था।

अफरीदी ने पाकिस्तानी मीडिया को स्पष्ट किया कि उनके पास अमेरिकी डॉलर थे, लेकिन उनको वे हवाई जहाज से उतरने के बाद स्थानीय मुद्रा में बदलवाना भूल गए थे।

अफरीदी ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि कि इस सारी घटना को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसको मीडिया में लगातार दिखाया जा रहा है। न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पूर्व भी अफरीदी की मीडिया से झड़प हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम, बिल, मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट, न्‍यूजीलैंड, Shahid Afridi, Pakistan Cricket Team, Bill, Mcdonald Restaurant, New Zealand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com