विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2024

Exclusive: "मेरी शादी जो होगी, वह..", कुलदीप यादव ने किया प्लान का खुलासा

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने पिछले दिनों खेले गए टी20 विश्व कप में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए दस विकेट चटकाए थे

Exclusive: "मेरी शादी जो होगी, वह..", कुलदीप यादव ने किया प्लान का खुलासा
कुलदीप यादव ने इंटरव्यू में कई अहम बातें कही हैं
कानपुर:

Kuldeep Yadav reveals marriage plan: पिछले दिनों टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) जीतने वाली टीम के तमाम सदस्यों पर जीत की खुमारी चढ़ी है. चढ़ी रहने का हक भी है और इस हैंगओवर बहुत जल्द ही उतरने भी नहीं जा रहा. टीम के खिलाड़ी अपने-अपने शहर लौट रहे हैं और मीडिया से दिल की बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में कानपुर के लेफ्टी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने NDTV से खास बातचीत में कई पहलुओं को लेकर एकदम दिल से बात की. इससे पहले कानपुर पहुंचने पर इस लेफ्टी स्पिनर का जोरदार स्वागत हुआ. कुलदीप ने मेगा टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए और भारत की खिताबी जीत में अहम योगादन दिया. खास बातचीत में कुलदीप ने अपनी शादी के प्लान को भी साफ करते हुए कहा कि वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी नहीं करेंगे. 

उन्होंने कहा कि आपको यह अच्छी खबर जल्द ही मिलेगी, लेकिन यह कोई अभिनेत्री नहीं ही होना जा रही है. यह महत्वपूर्ण बात है कि जो भी हो, वह मेरे और परिवार की देखभाल करे. उन्होंने कहा कि इस खिताबी जीत से हम बहुत ही खुश हैं क्योंकि यह बहुत ही लंबे इतजार के बाद मिली है. 

लेफ्टी स्पिनर ने स्वदेश लौटने पर अपने लोगों को देखकर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ. निश्चित तौर पर विश्व कप देश में  लाना बहुत ही ज्यादा खुशी की बात है. यह कप हमारे से ज्यादा देशवासियों का है. वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात पर कुलदीप ने कहा कि उनसे मिलना एक शानदार अनुभव रहा.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com