ऋषभ पंत की फिटनेस पर पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने मारा तंज, बोले- 'वजन बढ़ गया है, उसे ब्रेक चाहिए..'

एक तरफ जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  अपनी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना झेल रहे हैं तो वहीं अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पंत को अनफिट करार दे दिया है

ऋषभ पंत की फिटनेस पर पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने मारा तंज, बोले- 'वजन बढ़ गया है, उसे ब्रेक चाहिए..'

ऋषभ पंत की फिटनेस पर पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने मारा तंज

एक तरफ जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना झेल रहे हैं तो वहीं अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पंत को अनफिट करार दे दिया है. दरअसल पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल खड़े किए और ओवरवेट कहकर उनकी आलोचना की है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने पंत की फिटनेस और वेट पर सवाल खड़े किए हैं. कनेरिया ने कहा है कि, 'मैं पंत की विकेटकीपिंग को लेकर बात करूंगा, मैंने देखा है कि जब तेज गेंदबाज गेंदबाजी करते हैं तो पंत झुकते नहीं और ना ही बैठते हैं. वह सीधे खड़े रहते हैं. इसके पीछे एक ही कारण है कि वो ओवरवेट हैं जिसके कारण उन्हें बैठने और झुकने में मुश्किल होती है. वो सीधे खड़े रहते हैं वह सही तरीके से बैठते भी नहीं है. मुझे लगता है कि यह उनकी फिटनेस की समस्या है, क्या पंत पूरी तरह से फिट हैं. '

इसके अलावा कनेरिया ने पंत को लेकर आगे कहा कि, 'ऋषभ पंत को अपनी बल्लेबाजी शैली में सुधार करना होगा, केएस भरत उपलब्ध हैं और मुझे ऋद्धिमान साहा प्लेइंग इलेवन में रखने में कोई गलत नहीं लगता है. पंत को अब ब्रेक चाहिए.'

दरअसल हाल के समय में पंत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है. अभी खेले जा रहे टी-20 सीरीज में पंत के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. उन्होंने अबतक 4 मैच में 14.25 की औसत के साथ 57 रन ही बना पाए हैं.  


दूसरी ओर दिनेश कार्तिक ने जबरदस्त वापसी की है और बतौर फिनिशिर के तौर पर शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं. ऐसे में अब यकीनन पंत के ऊपर दबाव आ गया है. बता दें कि भारत को अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में यदि पंत इसी तरह से परफॉर्मेंस करते रहे तो यकीनन उनका टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में होना भी शक के दायरे में होगा.

* ""SL vs IND W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, देखें Pics
* 'IND vs SA: जहीर खान भी हुए Rishabh Pant से निराश, बताई गलती और दी कप्तानी की अहम सलाह
* "'पंत के लिए अब टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com