विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2013

पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों ने की मिसबाह और व्हाटमोर को हटाने की मांग

पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों ने की मिसबाह और व्हाटमोर को हटाने की मांग
डेव व्हाटमोर (बाएं) तथा मिसबाह-उल-हक के फाइल चित्र
कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानों और कोचों ने दक्षिण अफ्रीका से एक-दिवसीय शृंखला में 1-4 से बुरी तरह पराजित हो जाने के बाद वर्तमान टीम के कप्तान मिसबाह-उल-हक और कोच डेव व्हाटमोर को हटाए जाने की मांग की है।

पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने कहा, ''मैं पाकिस्तान की हार के लिए मिसबाह-उल-हक को जिम्मेदार मानता हूं... इसलिए अब समय आ गया है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में नए चेहरों को लाया जाए और नया नेतृत्व तैयार किया जाए...''

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, ''मिसबाह-उल-हक बेजान कप्तान साबित हुए हैं, जो हमारी टीम और हमारी क्रिकेट के लिए नुकसानदेह है... इसलिए अब उसे एक-दिनी मैचों के लिए कप्तान बनाए रखने की कोई तुक नहीं है...''

एक अन्य पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ''मुझे पहले ही आभास हो रहा था कि टीम में कुछ तो चल रहा है, इसलिए ड्रेसिंग रूम में फिर से गुटबाजी हावी हो रही है...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिसबाह-उल-हक, पूर्व कप्तान, पाकिस्तान क्रिकेट कोच, पाकिस्तान की हार, डेव व्हाटमोर, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, Misbah-ul-Haq, Ex-captains Of Pakistan, Pakistan Cricket Coach, Dav Whatmore, Pakistan Vs South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com