पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग (फाइल फोटो)
सिडनी:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट स्पिनर ब्रैड हॉग ने अपनी नई किताब में कहा है कि संन्यास और शादी टूटने के बाद वह आत्महत्या करने की सोचने लगे थे.
ऑस्ट्रेलिया की 2003 और 2007 विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य रहे हॉग ने कहा कि उनके पास 2007-08 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के अलावा कोई चारा नहीं था क्योंकि आंद्रिया से उनकी शादी टूटने की कगार पर थी. अपनी आत्मकथा ‘द रॉन्ग अन’ में उन्होंने बताया कि शादी टूटने के बाद अगले तीन साल उन पर कितने भारी गुजरे जिसमें वह शराब पीने लगे थे.
उन्होंने कहा, ‘मैनें समुद्र किनारे अपनी गाड़ी पार्क की और वॉक के लिये चला गया. मैनें समुद्र की ओर देखा और सोचा कि मैं इसमें कूद जाता हूं. बच निकला तो ठीक है और नहीं आ सका तो बदकिस्मती. मैं किस्मत पर छोड़ने को तैयार था. मैने चार बार ऐसा सोचा लेकिन कर नहीं सका.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ऑस्ट्रेलिया की 2003 और 2007 विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य रहे हॉग ने कहा कि उनके पास 2007-08 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के अलावा कोई चारा नहीं था क्योंकि आंद्रिया से उनकी शादी टूटने की कगार पर थी. अपनी आत्मकथा ‘द रॉन्ग अन’ में उन्होंने बताया कि शादी टूटने के बाद अगले तीन साल उन पर कितने भारी गुजरे जिसमें वह शराब पीने लगे थे.
उन्होंने कहा, ‘मैनें समुद्र किनारे अपनी गाड़ी पार्क की और वॉक के लिये चला गया. मैनें समुद्र की ओर देखा और सोचा कि मैं इसमें कूद जाता हूं. बच निकला तो ठीक है और नहीं आ सका तो बदकिस्मती. मैं किस्मत पर छोड़ने को तैयार था. मैने चार बार ऐसा सोचा लेकिन कर नहीं सका.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं