विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

'...तो इस सूरत में भी रोहित ही टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगे', आकाश चोपड़ा ने जोर देकर कहा

IND vs AFG T20I: भारतीय चयन समति ने शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसमें दिग्गज केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह सहित कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था

'...तो इस सूरत में भी रोहित ही टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगे', आकाश चोपड़ा ने जोर देकर कहा
नई दिल्ली:

पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aaksh Chopra) ने कहा है कि इस साल जून के महीने में अमेरिका-विंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम में अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम का हिस्सा होते भी हैं, तो इस सूरत में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही होगे. भारतीय चयन समति ने शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसमें दिग्गज केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह सहित कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. इसी सीरीज के जरिए लंबे समय बाद रोहित और विराट टी20 टीम में लौटे हैं. और साफ है कि दो या ज्यादा तीन स्थानों को छोड़ दें, तो कमोबेश यही टीम विश्व कप में खेलेगी. 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, रोहित और विराट की हुई वापसी

IND vs AFG T20I: ये 2 दिग्गज अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर

चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा अब कप्तान हैं.  और मेरा मानना है कि वह विश्व कप में भी वही कप्तान होंगे. मेरा मानना है कि यह बहुत ही शानदार चयन है क्योंकि रोहित शर्मा कप्तान बने हुए हैं और वह T20 World Cup खेलेंगे. और अगर रोहित विश्व कप खेलेंगे, तो कप्तान फिर वही होंगे. आकाश ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अगर हार्दिक टीम में लौटेंगे, तो वह एकदम ही कप्तान बन जाएंगे. यह सही है कि रोहित के टीम में जगह के चांस कम हैं, लेकिन ऐसा कप्तान रोहित को लेकर बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता. आप ऐसा बिल्कुल भी न सोंचे कि वापसी करते ही हार्दिक कप्तान बन जाएंगे. यह मैं लिख कर दे सकता हूं. मैं गारंटी नहीं दे सकता है, लेकिन ऐसे आसार बहुत ही कम है कि रोहित टीम में होंगे और वह कप्तान नहीं होंगे.  चलिए आप अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम पर नजर दौड़ा लें: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: