विज्ञापन
This Article is From May 15, 2013

दिल्ली को खल रही है पीटरसन, राइडर की कमी : कोच सिमंस

चेन्नई: दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच एरिक सिमंस का मानना है कि केविन पीटरसन और जेस्सी राइडर की गैर-मौजूदगी और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को सत्र की शुरुआत में लगी चोट के कारण टीम आईपीएल के इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।

पिछले साल प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली इस बार अंकतालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है। उसने 14 में से 11 मैच गंवाए।

सिमंस ने मंगलवार को चेन्नई से 33 रन से मिली हार के बाद कहा, हमारे खिलाड़ियों ने ईमानदारी से लगातार कोशिश की, लेकिन पेशेवर होने के नाते सही समय पर सही चीजें करना जरूरी है। उन्होंने कहा, हमें केपी (पीटरसन) और राइडर की कमी खली और यही हमारे खराब प्रदर्शन का प्रमुख कारण रहा। पहले तीन मैच में भी हमारे कई खिलाड़ी चोट से उबरकर आए थे। उस समय उमेश यादव और महेला जयवर्धने भी चोटिल थे।

उन्होंने कहा, इन बातों को ध्यान में रखना होगा। यह कठिन हालात है, लेकिन यह सब चुनौती का हिस्सा है। कोच ने कहा कि इस साल बल्लेबाजों ने निराश किया। उन्होंने कहा, बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारियां समझ ली हैं। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। परेशानी यह है कि हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एरिक सिमंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल6, IPL 6, Delhi Daredevils, Eric Simons
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com