
इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी डैनी वाइट आखिरकार शादी के बंधन में बंध गई हैं. डैनी वाइट ने 10 जून को ब्रिटेन के लंदन में चेल्सी ओल्ड टाउन हॉल में अपनी लंबे समय की साथी जॉर्जी हॉज से शादी की है. बता दें, दोनों ने 2023 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में सगाई की थी और 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. डैनी वाइट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं. 10 जून को डैनी वाइट और जॉर्जी हॉज दोनों ने अपनी शादी की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट साझा की. इन दोनों से कुछ तस्वीरें साझा करने के अलावा, पोस्ट में एक कैप्शन भी है जिसमें लिखा है: "इसे आधिकारिक बना रही हूं."
Making it official! 🤍 Roll on Pt.2 in 🇫🇷 💍 💒 pic.twitter.com/rmsHlCukQF
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) June 10, 2024
कोहली को किया था प्रपोज
32 साल की डैनी वाइट ने साल 2014 में एक ट्वीटर पोस्ट के जरिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को प्रपोज कर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था,"कोहली मैरी मी." उनकी ये पोस्ट जमकर वायरल हुई थी. बाद में उन्होंने इस पोस्ट को लेकर कहा था कि यह सिर्फ एक मजाक था.
कौन हैं जॉर्जी होस
डैनी वायट की हमसफर जॉर्जी होस पूर्व फुटबॉलर हैं और वो फुटबॉल टीम की मैनेजर भी हैं. जॉर्जी हॉज लंदन में फुटबॉल प्रतिभा एजेंट के रूप में काम करती हैं. वर्तमान में वह सीएए बेस में महिला फुटबॉल की प्रमुख हैं, जो फुटबॉलरों के करियर विकास के लिए समर्पित एजेंसी है. डैनी वाइट और हॉज दोनों ने 2019 में डेटिंग शुरू की और लंदन में एक साथ रह रहे हैं.
बात अगर डैनी वाइट की करें तो हाल ही में वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन वनडे मैचों में सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम का हिस्सा थीं. डैनी वाइट ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 48 गेंदों में 87 रनों की आक्रामक पारी खेलकर अपनी टीम को 34 रनों की जोरदार जीत दिलाई थी.
दूसरी तरफ विराट कोहली टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ न्यूयॉर्क में है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम के दो मैचों में चार अंक हैं और टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर है. इन दोनों मैचों में विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. हालांकि, कोहली दोनों मौके पर विफल रहे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट अमेरिका के खिलाफ मैच में भी कोहली के ही ओपनिंग करवाता है या फिर जायसवाल की टीम में वापसी होती है.
यह भी पढ़ें: SA vs BAN: अंपायर के फैसले पर जमकर हुआ बवाल...चौके की जगह दे दिया आउट, ICC का यह नियम बांग्लादेश पर पड़ा भारी
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, 2 रन बनाते ही इस दिग्गज को छोड़ा पीछे, अब विराट से 'टक्कर'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं