
4.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
4.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से रन नहीं आ सका|
4.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर उड़ाकर खेला| गैप में गई बॉल 2 रन मिला|
3.6 ओवर (4 रन) चौका! चिप किया इस गेंद को कवर्स की दिशा में, गैप मिला और कोई फील्डर नहीं थे वहां पर जिस वजह से एक आसान सी बाउंड्री हासिल हो गई| 18/2 न्यूजीलैंड|
3.5 ओवर (0 रन) इस बार सीधे बल्ले से गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन सका|
3.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, दबाव अब बल्लेबाज़ी टीम पर जाता हुआ| पटकी हुई गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन मिस टाइम कर बैठे|
3.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
3.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद, दूर से ही पैर निकालकर मारना चाहा लेकिन चूक गए| कोई रन नहीं|
3.2 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंदबाजी!! छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
3.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
2.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन सका| 13/2 न्यूजीलैंड|
2.5 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
डेवॉन कांवे हो सकते हैं अगले बल्लेबाज़, इंग्लैंड ने मुकाबले को अपनी पकड में कर लिया है...
2.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़े मुकाबले में क्रिस वोक्स के हाथ लगा दूसरा बड़ा विकेट| कीवी टीम को लगा अभी तक का सबसे बड़ा झटका| केन विलियमसन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| केन ये आप ने क्या कर दिया इस अहम मुकाबले में इस तरह के शॉट खेलकर आउट हो गए| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को स्कूप शॉट खेला| बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद सीधे शॉर्ट फाइन लेग से थोड़ा आगे की ओर गई जहाँ से आदिल रशीद ने उल्टा भागकर कैच पकड़ा और जश्न बनाने लगे| काफी निराश यहाँ पर केन दिखाई दिए अपने इस शॉट से यहाँ पर| 13/2 न्यूज़ीलैंड|
2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|
2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|
2.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला, लेकिन रन नहीं आ सका|
1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स की गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ दिया और सिंगल हासिल किया| 2 के बाद 13/1 न्यूजीलैंड|
1.5 ओवर (3 रन) एक और तिग्गा!! इस बार मिचेल के बल्ले से निकला फ्लिक शॉट!! फील्डर द्वारा इसे सीमा रेखा पर रोक दिया गया, तबतक तीन रन चुरा लिया गए|
1.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
1.3 ओवर (0 रन) ओह!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| गति से आई गेंद को डिफेंड करने गए| अंदरूनी किनारा लेकर विकेट के काफी पास से निकली गेंद| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
1.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
1.1 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
0.6 ओवर (3 रन) तिग्गी के साथ केन ने खोला अपना खाता| पैरों पर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| टाइमिंग बेहतरीन थी, फील्डर उसके पीछे भागे, सीमा रेखा से पहले रोका, तीन ही रन मिले|
0.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
0.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ अपना खाता खोला| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
केन विलियमसन अगले बल्लेबाज़...
0.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहला झटका न्यूजीलैंड को लगता हुआ| 4 रन बनाकर गप्टिल लौट गए पवेलियन| कॉट मोइन अली बोल्ड क्रिस वोक्स| कीवी टीम के लिए ये एक बड़ा अपसेट हो सकता है| विकेट वाली गेंद नहीं थी लेकिन रन चेज़ का दबाव कुछ भी करा सकता है| पैरों पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने गए| बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे जिस वजह से लीडिंग एज लेकर मिड ऑन की तरफ हवा में खिल गई गेंद जहाँ से फील्डर मोईन ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 4/1 न्यूजीलैंड|
0.2 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|
0.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुआ इस रन चेज़ का आगाज़!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी छोटी गेंद जिसे गप्टिल ने कवर्स की दिशा में उठाकर खेला| गैप मिला और गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|