विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2022

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और भारत के बीच द रोज़ बाउल, साउथैम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

14.4 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग फाइन लेग पर करन द्वारा!! फाइन लेग बाउंड्री पर डाईव लगाकर गेंद को चौका जाने से रोक दिया| पैरों की गेंद को हार्दिक ने स्वीप कर दिया था लेग साइड पर| फील्डर ने अपने दाएं ओर भागते हुए डाईव लगाई और गेंद को रोक दिया|

14.3 ओवर (1 रन) चतुराई भरा सिंगल!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

14.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! इसी बीच हार्दिक पंड्या को मिला एक बड़ा जीवनदान!! गुड लेंथ पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और पैड्स को लगकर कीपर को चकमा देती हुई थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

14.1 ओवर (2 रन) आगे डाली हुई लेग स्पिन गेंद पर हार्दिक ने फ्लिक किया| शॉर्ट मिड विकेट की ओर गई बॉल जहाँ से दो रन मिल गया|

बोलिंग चेंज!! मैट पार्किंसन को एक बार फिर से लाया गया है...

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ भारतीय टीम का 150 रन पूरा हो गया!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

13.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन बटोरा|

13.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर हार्दिक ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

13.3 ओवर (4 रन) चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Hardik Pandya hits Sam Curran for a 4! IND 147/4 (13.3 Ov). CRR: 10.89

13.2 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

13.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

12.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| एक रन मिल गया|

12.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन ले लिया|

12.4 ओवर (4 रन) चौका!!! अक्षर पटेल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Axar Patel hits Liam Livingstone for a 4! IND 139/4 (12.4 Ov). CRR: 10.97

12.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

12.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हार्दिक के बल्ले से आती हुई!!! शानदार ड्राइव मिड ऑन की ओर, गैप मिला और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Hardik Pandya hits Liam Livingstone for a 4! IND 134/4 (12.2 Ov). CRR: 10.86

12.1 ओवर (4 रन) करारा कट शॉट और चौका! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| काफी तेज़ी के साथ येन गेंद सीमा रेखा की तरफ रुख कर गई| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Hardik Pandya hits Liam Livingstone for a 4! IND 130/4 (12.1 Ov). CRR: 10.68

लियाम लिविंगस्टन को अब गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है...

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति जहाँ स्काई का एक बड़ा विकेट आया| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| 126/4 भारत|

11.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से पॉइंट की दिशा में पंच किया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

अक्षर पटेल हो सकते हैं अब अगले बल्लेबाज़!!! जी हाँ उन्हीं को भेजा गया है...

11.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! इंग्लैंड का रिव्यु हुआ सफ़ल!! इसी के साथ क्रिस जॉर्डन टी20 में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए| सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बाउंसर डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद तेज़ी से उनके बल्ले के करीब से निकल गई कीपर की ओर| बटलर ने गेंद पकड़कर कैच की अपील की| अम्पायर ने नकारा| बटलर ने इसी बीच रिव्यु लेने का फ़ैसला कर लिया| जिसके बाद अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में अल्ट्रा एज ने ये साफ़ कर दिया की गेंद ग्लव्स को लगकर कीपर के हाथ में गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 126/4 भारत| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: WICKET! Suryakumar Yadav c Jos Buttler b Chris Jordan 39 (19b, 4x4, 2x6). IND 126/4 (11.4 Ov). CRR: 10.8

11.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर शॉट लगाना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा थर्ड मैन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| एक रन मिल गया|

11.2 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन हो गया|

11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! सूर्यकुमार के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेग स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Suryakumar Yadav hits Chris Jordan for a 4! IND 124/3 (11.1 Ov). CRR: 11.1

10.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

10.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

10.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! सूर्यकुमार ने लगाया अपना पसंदीदा फ्लिक शॉट यहाँ पर!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लगाया फ्लिक शॉट| बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: It's a SIX! Suryakumar Yadav hits Tymal Mills. IND 119/3 (10.4 Ov). CRR: 11.16

10.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

10.2 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर गाइड किया| दो रन मिल गया|

10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! हार्दिक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs भारत: 1st T20I: Hardik Pandya hits Tymal Mills for a 4! IND 110/3 (10.1 Ov). CRR: 10.82

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com