ENG vs IND 4th Test day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने दिन का खेल खराब रोशनी के कारण निर्धारित समय से करीब 45 मिनट पहले रोके जाने के समय 3 विकेट पर 270 रन बना लिए हैं और मेहमान टीम अब 171 रन की बढ़त हासिल कर मजबूत स्थिति में है. फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली (22) और रवींद्र जडेजा (9) क्रीज पर हैं.
That's Stumps on Day 3 at The Oval!#TeamIndia move to 270/3, leading England by 171 runs. @ImRo45 @cheteshwar1 6⃣1⃣
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
Captain @imVkohli (22*) & @imjadeja (9*) will resume the proceedings tomorrow on Day 4. #ENGvIND
Scorecard https://t.co/OOZebP60Bk pic.twitter.com/C9yfQNK1vF
भारत की इस बढ़त को बनाने का काम किया शतकवीर रोहित शर्मा (137) और चेतेश्वर पुजारा (61) ने, जिन्होंने जरूरत के समय उम्दा बल्लेबाजी की और भारत को ऐसी स्थिति में ला खड़ा किया, जहां से अंग्रेजों पर पूरी तरह शिकंजा कसने का जिम्मा विराट और ऋषभ पंत पर है. मैच के चौथे दिन इन बल्लेबाजों को न केवल तुलनात्मक रूप से तेज गति से रन बनाने होंगे, बल्कि मैनेजमेंट के लिए यह भी एक मुश्किल फैसला होगा कि इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में क्या लक्ष्य रखा जाए.
आखिरी सेशन में मेहमानों ने एक ही ओवर में अपने दो बड़े विकेट गंवाए. रॉबिंसन ने दूसरी नई गेंद के साथ पहले ही ओवर में पहले रोहित और फिर पुजारा को चलता कर दिया. रोहित शर्मा (127) दूसरे के रूप में आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. आउट होने से पहले रोहित ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए बहुत ही अहम 153 रन की साझेदारी की. रोहित सीमर रॉबिंसन की गेंद पर बहुत ही अटपटे अंदज में आउट हुए और यह गेंद साफ संदेश भी दे गयी कि चौथी पारी में स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है और भारत को अश्विन की कमी खेल सकती है. वहीं, इसी ओवर में पुजारा ने विकेटकीपर को कैच थमाया, जो तीसरे अंपायर ने पकड़ लिया.
That's a 150-run partnership between @ImRo45 & @cheteshwar1
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
Live - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/mEh551Cgi7
चायकाल के समय भारत ने 1 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे.और तब मेहमान टीम अब 100 रन की बढ़त पर थी.. रोहित शर्मा करियर का 8वां और विदेशी जमीन पर पहला शतक जड़कर 103 रन बनाकर नाबाद हैं, तो दूसरे छोर पर पुजारा 48 पर हैं. रोहित ने छक्का जड़कर अपने करियर का 8वां और विदेशी जमीं पर पहला टेस्ट शतक जड़ा. एक ऐसा शतक, जो भारत के फैंस को हमेशा याद रहेगा और निश्चित ही यह मैच के परिणाम पर असर डालना जा रहा है.
दूसरा सेशन (27 ओवर): रोहित रहे सत्र का आकर्षण
दूसरा पूरा सेशन भारत के और खासकर रोहित के नाम रहा. जो बड़ी साझेदारी की उम्मीद रोहित और पुजारा ने लंच की समाप्ति पर जगायी थी, उसे ये दोनों बल्लेबाज मिलकर अगले स्तर तक ले गए. इस दौरान पिच भी शुरुआती दो दिनों की तुलना में थोड़े से ज्यादा आसान भी दिखायी पड़ी. तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी और इसे दोनों बल्लेबाजों ने भुनाया और ये दोनों चाय के समय भारत के स्कोर को 1 विकेट पर 199 के स्कोर तक ले गए. इस समय तक भारत की बढ़त 100 हो चुकी थी. रोहित 103 और पुजारा 48 पर नाबाद थे.
That will be Tea on Day 3 of the 4th Test.
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
Wicketless session for #TeamIndia as Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara stitch a fine 116*- run partnership between them.
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/0ooQleMXRK
बहरहाल, सेशन का आकर्षण रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने अपने करियर का 8वां और विदेशी जमीं पर पहला शतक जड़ा. और वह भी सहवाग की तरह यूनीक स्टाइल में छक्का जड़कर. आठ शतकों में यह रोहित का तीसरा ऐसा शतक रहा, जो उन्होंने छक्का जड़कर पूरा किया. तारीफ चेतेश्वर पुजारा की भी करनी होगी, जिन्होंने बदले तेवरों से चौंका सा दिया. बेहतरीन कट, पुल और कीपर के सिर के ऊपर से अपर कट के तो कहने ही क्या. और चाय के समय जो एक खास बात थी पुजारा की बैटिंग में कि इस स्टेज तक उनका स्ट्राइक-रेट 50 को टच कर रहा था. 49.48 का स्ट्राइक-रेट था और उन्होंने उन आलोचकों को भी बहुत हद तक जवाब दिया कि पुजारा स्ट्राइक-रेट तेज नही निकाल पाते हैं.
पहला सेशन (22 ओवर): बस यही एक नुकसान हुआ भारत का पहले सत्र में
तीसरे दिन भारत को यही सुनिश्चित करना था कि उसका विकेट बरकारार रहे और साझेदारी रोहित और राहुल के बीच जितनी हो सके, वह हो. इसी एजेंडे के साथ दोनों भारतीय ओपनरों ने शुरुआत की. रोहित 47 पर थे, तो पुजारा 4 पर, लेकिन जब भी मौका मिला, तो दोनों ने गेंद को बाउंड्री के पार भेजने में कोताही भी नहीं बरती. और पहले सेशन में रन बनाने की गति भी ठीक-ठाक रही. 22 ओवरों में 65 रन आए. तीन रन प्रति ओवर की दर से 1 रन कम.
That will be Lunch on Day 3 of the 4th Test.#TeamIndia 191 & 108/1, lead England 290 by 9 runs.
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
65 runs added in the first session with a loss of 1 wicket.
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/CHXOjnSnKQ
इस सेशन में मानो सबकुछ भारत के लिए सही गया, बस एक ही नुकसान हुआ, जब शतक की ओर बढ़ रही साझेदारी केएल राहुल (46) के आउट होने से टूट गयी. एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने पर राहुल हैरान दिखायी पड़े, लेकिन तीसरी आंख में लगा कि वह आउट थे. लंच के समय भारत का स्कोर 1 विकेट पर 108 रन था. तब रोहित 47 पर थे और पुजारा 4 पर.
That will be Lunch on Day 3 of the 4th Test.#TeamIndia 191 & 108/1, lead England 290 by 9 runs.
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
65 runs added in the first session with a loss of 1 wicket.
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/CHXOjnSnKQ
YESSS @jimmy9 gets the first wicket!
— England Cricket (@englandcricket) September 4, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
#ENGvIND ???????? pic.twitter.com/oty3Zlu2CG
A steady start for India on day three.
— ICC (@ICC) September 4, 2021
They add 36 runs in the first hour without losing a wicket.#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/zRhnFiKhzZ pic.twitter.com/787rsrVCl4
11000 international runs and counting as an opener for @ImRo45 #TeamIndia pic.twitter.com/35r2rz2jjm
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं