इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास लेने का फैसला कर दिया है. ईएसपीएन के रिपोर्ट के अनुसार मोईन जल्द ही इस फैसले का ऐलान करने वाले हैं. अली ने अपने टेस्ट करियर में 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 195 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है और साथ ही 2914 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने टेस्ट में 5 शतक भी जमाए है ंजिसमें उनका उच्च स्कोर 155 रन रहा है. अली ने टेस्ट से खुद को अलग करने का फैसला इसलिए लिया है ताकि वो छोटे फॉर्मेट में अपना पूरा ध्यान दे सके. अपने इस फैसले की जानकी उन्होंने इंग्लैंड बोर्ड और टेस्ट कप्तान जो रूट को भी दे दी है.
Greatest memory of Moeen Ali in whites
— Sritama Panda (@cricketpun_duh) September 26, 2021
The sheer resilience of the man, the sheer ruthlessness of the sport, the sheer heartbreak for every england cricket fan. All clubbed together
Mo retiring from Tests is good for elongating his career but what's gotta hurt, just simply does pic.twitter.com/l25k0q2iAZ
बता दें कि मोईन इस समय आईपीएल में सीएसके की टीम के सदस्य हैं और केकेआर के खिलाफ मैच में अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है. दरअसल मोईन आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा उन्हें एशेज सीरीज के लिए भी चुना जा सकता है. ऐसे में उन्हें काफी समय तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ सकता था. इसी ख्याल को देखते हुए मोईन ने टेस्ट से खुद को अलग करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें
Jhulan Goswami ने करियर में पूरे किए 600 विकेट, महिला क्रिकेट में रचा इतिहास
सुपरमैन बन गया यह अंजान खिलाड़ी, एक हाथ से लिया IPL का बेस्ट कैच, गेंदबाज-बल्लेबाज भी हैरान- Video
DC vs RR: संजू सैमसन से फिर हुई बड़ी गलती, लगा 24 लाख का जुर्माना, अब बैन भी हो सकते हैं..
DC vs RR: अश्विन ने T20 क्रिकेट में किया कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने
अली के इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक गिना जाता है. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही खेला था. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज अक्टूबर से होने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब जीतने के प्रबल दावेदार में इंग्लैंड की टीम भी है.
VIDEO: ICC T20 World Cup : हर्शल पटेल की हैट्रिक ने रविवार को मैच का रुख पलट दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं