विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड टीम में गैरी बैलेंस की वापसी, इयान बेल बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड टीम में गैरी बैलेंस की वापसी, इयान बेल बाहर
इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं (सौजन्य : AFP)
लंदन: क्रिकेट इंग्लैंड ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी, जिसमें बल्लेबाज इयान बेल को बाहर रखा गया है। इंग्लिश चयनकर्ताओं ने निक कॉम्पटन और गैरी बैलेंस को टीम में वापस बुलाया है।

मात्र नौ टेस्ट का अनुभव रखने वाले कॉम्पटन ने आखिरी बार मई, 2013 में टेस्ट खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वर्ष टेस्ट पदार्पण करने वाले बैलेंस के पास 15 मैचों का अनुभव है और वे पिछले वर्ष एशेज विजेता रही इंग्लैंड टीम का हिस्सा भी रहे थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले इंग्लैंड टीम दो तीन दिवसीय मैच भी खेलेगी, जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से होगा।

इसके अलावा मार्क फूटिट और एलेक्स हेल्स को टेस्ट पदार्पण का मौका भी दिया गया है। तेज गेंदबाज मार्क वुड और स्टीवन फिन चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं बना सके हैं।

चयनकर्ता जेम्स व्हाइटेकर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "इयान बेल पिछले कई वर्षो से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं और निश्चित तौर पर वह इंग्लैंड के लिए आगे भी खेलते रहेंगे। यह काफी कठिन फैसला था, लेकिन चूंकि पिछले कुछ समय से वह रन नहीं बना पा रहे हैं, हमें लगा कि उन्हें थोड़ा आराम देने की जरूरत है ताकि वह अपने खेल पर मेहनत कर सकें।"

इंग्लैंड टीम : एलिस्टर कुक (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनैथन बेयरस्टो, गैरी बैलेंस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, निक कॉम्पटन, मार्क फूटिट, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, समित पटेल, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स टेलर, क्रिस वोक्स।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, निक कॉम्पटन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, England Vs South Africa, Nick Compton, Gary Ballance, Ian Bell, England Cricket Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com