विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2013

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया

नेपियर: एलेस्टेयर कुक, जो रूट और जोनाथन ट्राट के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही शृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।

न्यूजीलैंड के लिए पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने 100 और मौजूदा कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने 74 रन बनाए। मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 269 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान कुक ने 78 और रूट ने नाबाद 79 रन बनाए। जोनाथन ट्राट भी 65 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 14 गेंद शेष रहते जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

निर्णायक मैच शनिवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। शृंखला के पहले मैच में चार रन पर आउट हुए कुक ने इयान बेल (44) के साथ पहले विकेट के लिए 89 और जोनाथन ट्राट के साथ 60 रन की साझेदारी की। उन्होंने 68 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह 32वें ओवर में आउट हुए, जब इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 149 रन था। ट्राट और युवा जो रूट ने टीम को आसान जीत तक पहुंचाया। रूट ने छठे वनडे में तीसरा अर्धशतक जमाते हुए 56 गेंद में 79 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, जो रूट, England Vs New Zealand, Joe Root