विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

क्रिकेटर लियाम थॉमस का मैदान में निकला कृत्रिम पैर, एक पैर से दौड़े, वाह-वाह कर उठा क्रिकेट जगत, Video

क्रिकेटर लियाम थॉमस का मैदान में निकला कृत्रिम पैर, एक पैर से दौड़े, वाह-वाह कर उठा क्रिकेट जगत, Video
लियाम थॉमस ने कृत्रिम पैर निकल जाने के बावजूद हार नहीं मानी (फाइल फोटो)
दुबई में इन दिनों दिव्यांगों का टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. इसमें चार देशों की टीमें भाग ले रही हैं. इस टूर्नामेंट के एक मैच में ऐसी घटना हुई, जिसने दिव्यांगों के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम किया है. उस मैच में इंग्लैंड के फील्डर ने अनूठी मिसाल पेश की. क्रिकेट में कई बार एक-एक रन कीमती हो जाता है. ऐसे में अच्छी गेंदबाजी के साथ फील्डिंग का भी अहम रोल होता है. आपने क्रिकेट में जोंटी रोड्स, एबी डिविलियर्स, रिकी पॉन्टिंग, युवराज सिंह जैसे शानदार फील्डरों के बारे में सुना ही होगा, लेकिन हम आपको ऐसे फील्डर से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने दिव्यांग होते हुए भी जबर्दस्त जज्बा दिखाया और गेंद को समय पर थ्रो करके रन भी बचाया... नीचे देखें वीडियो...

बात पिछले हफ्ते खेले गए इंग्लैंड और पाकिस्तान की दिव्यांग टीमों के बीच मैच की है. पाकिस्तान की टीम बैटिंग कर रही थी. एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर शॉट खेला, जहां लियाम थॉमस फील्डिंग कर रहे थे. थॉमस ने गेंद पकड़ने के लिए डाइव लगा दी, लेकिन इस दौरान उनका कृत्रिम पैर निकल गया. फिर भी थॉमस ने पैर की बजाय गेंद पकड़ने को प्राथमिकता दी...
 
थॉमस की प्रतिबद्धता को देखकर हर कोई चकित रह गया. उन्होंने एक ही पैर से दौड़ लगाते हुए गेंद पकड़ी और कीपर के पास थ्रो कर दी. इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो हर कोई उनका फैन हो गया.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने लियाम की तारीफ करते हुए लिखा, 'लोगों को प्रेरित करने, उनका मनोरंजन करने और यथासंभव सर्वोत्कृष्ट प्रयास करने का नाम ही खेल है. अविश्वसनीय प्रयास...'
 
इंग्लैंड क्रिकेट ने भी ट्वीट किया-
संजीव वशिष्ठ ने कहा, 'लियाम थॉमस को सलाम. शानदार भाव और समर्पण. आशा करता हूं कि हर खेल में इस तरह के समर्पित खिलाड़ी हों..'

जेसिका ने लिखा-

विन्चमोर हिल ने कहा-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लियाम थॉमस, दिव्यांग, दिव्यांग क्रिकेट, टी-20 क्रिकेट, दुबई क्रिकेट, इंग्लैंड क्रिकेट, Liam Thomas, Physical Disability, Differently-abled Cricketer, Dubai Cricket, England Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com