लियाम थॉमस ने कृत्रिम पैर निकल जाने के बावजूद हार नहीं मानी (फाइल फोटो)
दुबई में इन दिनों दिव्यांगों का टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. इसमें चार देशों की टीमें भाग ले रही हैं. इस टूर्नामेंट के एक मैच में ऐसी घटना हुई, जिसने दिव्यांगों के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम किया है. उस मैच में इंग्लैंड के फील्डर ने अनूठी मिसाल पेश की. क्रिकेट में कई बार एक-एक रन कीमती हो जाता है. ऐसे में अच्छी गेंदबाजी के साथ फील्डिंग का भी अहम रोल होता है. आपने क्रिकेट में जोंटी रोड्स, एबी डिविलियर्स, रिकी पॉन्टिंग, युवराज सिंह जैसे शानदार फील्डरों के बारे में सुना ही होगा, लेकिन हम आपको ऐसे फील्डर से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने दिव्यांग होते हुए भी जबर्दस्त जज्बा दिखाया और गेंद को समय पर थ्रो करके रन भी बचाया... नीचे देखें वीडियो...
बात पिछले हफ्ते खेले गए इंग्लैंड और पाकिस्तान की दिव्यांग टीमों के बीच मैच की है. पाकिस्तान की टीम बैटिंग कर रही थी. एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर शॉट खेला, जहां लियाम थॉमस फील्डिंग कर रहे थे. थॉमस ने गेंद पकड़ने के लिए डाइव लगा दी, लेकिन इस दौरान उनका कृत्रिम पैर निकल गया. फिर भी थॉमस ने पैर की बजाय गेंद पकड़ने को प्राथमिकता दी...
थॉमस की प्रतिबद्धता को देखकर हर कोई चकित रह गया. उन्होंने एक ही पैर से दौड़ लगाते हुए गेंद पकड़ी और कीपर के पास थ्रो कर दी. इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो हर कोई उनका फैन हो गया.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने लियाम की तारीफ करते हुए लिखा, 'लोगों को प्रेरित करने, उनका मनोरंजन करने और यथासंभव सर्वोत्कृष्ट प्रयास करने का नाम ही खेल है. अविश्वसनीय प्रयास...'
इंग्लैंड क्रिकेट ने भी ट्वीट किया-
संजीव वशिष्ठ ने कहा, 'लियाम थॉमस को सलाम. शानदार भाव और समर्पण. आशा करता हूं कि हर खेल में इस तरह के समर्पित खिलाड़ी हों..'
जेसिका ने लिखा-
विन्चमोर हिल ने कहा-
बात पिछले हफ्ते खेले गए इंग्लैंड और पाकिस्तान की दिव्यांग टीमों के बीच मैच की है. पाकिस्तान की टीम बैटिंग कर रही थी. एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर शॉट खेला, जहां लियाम थॉमस फील्डिंग कर रहे थे. थॉमस ने गेंद पकड़ने के लिए डाइव लगा दी, लेकिन इस दौरान उनका कृत्रिम पैर निकल गया. फिर भी थॉमस ने पैर की बजाय गेंद पकड़ने को प्राथमिकता दी...
England cricketer Liam Thomas makes a great recovery after losing his prosthetic leg while fielding against Pakistan...@englandcricket pic.twitter.com/67eNUPOjZd
— TheSPORTbible (@TSBible) October 31, 2016
थॉमस की प्रतिबद्धता को देखकर हर कोई चकित रह गया. उन्होंने एक ही पैर से दौड़ लगाते हुए गेंद पकड़ी और कीपर के पास थ्रो कर दी. इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो हर कोई उनका फैन हो गया.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने लियाम की तारीफ करते हुए लिखा, 'लोगों को प्रेरित करने, उनका मनोरंजन करने और यथासंभव सर्वोत्कृष्ट प्रयास करने का नाम ही खेल है. अविश्वसनीय प्रयास...'
@sharpfocus_tv @LMThomas7 this is what sport is all about, to inspire people, entertain and try your hardest. Incredible effort
— Paul Collingwood (@Colly622) October 30, 2016
इंग्लैंड क्रिकेट ने भी ट्वीट किया-
Need some #mondaymotivation?
— England Cricket (@englandcricket) 31 October 2016
Enter @LMThomas7...https://t.co/5TeawRmrx2
संजीव वशिष्ठ ने कहा, 'लियाम थॉमस को सलाम. शानदार भाव और समर्पण. आशा करता हूं कि हर खेल में इस तरह के समर्पित खिलाड़ी हों..'
@ECB_cricket @ICC respect for #LiamThomas. Great spirit & dedication. Hope every sport has such dedicated sportsperson.
— Sanjeev Vashishth (@scorpsanj) 31 October 2016
जेसिका ने लिखा-
Now THIS is dedication! Way to go Liam! #LiamThomas https://t.co/Wn6faMPuHy
— Jessica Purdy (@jpurdy254) 31 October 2016
विन्चमोर हिल ने कहा-
what a great effort from #LiamThomas #welldone https://t.co/yZRqYP1TYA
— Winchmore Hill CC (@WinchmoreHillCC) 30 October 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लियाम थॉमस, दिव्यांग, दिव्यांग क्रिकेट, टी-20 क्रिकेट, दुबई क्रिकेट, इंग्लैंड क्रिकेट, Liam Thomas, Physical Disability, Differently-abled Cricketer, Dubai Cricket, England Cricket