विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2013

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से हराया, शृंखला 1-1 से बराबर

चेस्टर ली स्ट्रीट: एलेक्स हेल्स एक बार फिर ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाला इंग्लैंड का पहला बल्लेबाज बनने से चूक गए लेकिन उनकी 94 रन की पारी की मदद से टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे और अंतिम टी20 मैच में 27 रन से हराकर दो मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर कर दी।

सलामी बल्लेबाज हेल्स ने 61 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के जड़े जिससे इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (42 गेंद में 53 रन) के अर्द्धशतक के बावजूद नौ विकेट 168 रन ही बना सकी। मेहमान टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 16 गेंद में 27 जबकि कप्तान जार्ज बैली ने 13 गेंद में 23 रन की पारी खेली लेकिन टीम को लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंचा पाए। इंग्लैंड की ओर से जेड डर्नबैक ने 23 रन देकर तीन जबकि डैनी ब्रिग्स ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड साउथम्पटन में पहले टी20 मैच में 39 रन से हार गया था।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से पाकिस्तान में जन्मे लेग स्पिनर फवद आलम ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्हें साउथम्पटन में अपने पदार्पण मैच में कोई विकेट नहीं मिला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से हराया, शृंखला 1-1 से बराबर
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com