Joe Root creates history: मेहमान श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में वीरवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेजबान इंग्लैंड को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी, लेकिन पूर्व कप्तान जो. रूट (Joe Root's century) ने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़कर इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है. श्रीलंका के असिथा फर्नांडो ने दो विकेट लिए, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ ही चर्चा जो. रूट के इर्द-गिर्द ही सिमट गई. और उन्होंने शतक जड़ने के साथ ही वह बड़ा कारनामा कर दिखाया, जो बिरलों को ही नसीब होता है. उन्होंने अपनी शतकीय पारी से एक दो नहीं, बल्कि तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. और इसके साथ ही वह एक ऐसे मुकाम पर आ खड़े हुए हैं, जहां से एक-एक शतक उनके लिए कोई न कोई उपलब्धि लेकर आएगा ही आएगा. जो. रूट ने 162 गेंदों पर 12 चौकों के साथ करियर का 33वां शतक जड़ा.
ROOOOOOOOOT!
— England Cricket (@englandcricket) August 29, 2024
Thirty-three Test hundreds
Joint most England Test centuries
The world's top-ranked men's Test batter
Closing in on the most Test runs for England
Joe Root, you are pic.twitter.com/Q4OEnApIVR
इन दिग्गजों को एक साथ दी मात
करियर का 33वां शतक जड़ने के साथ ही जो. रूट छलांग लगाते हुए स्टीव वॉ, स्टीव स्मिथ और केन विलिम्स से आगे निकल गए. इन तीनों के ही नाम 32 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. करियर के 33वें शतक के साथ ही अब जो. रूट टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दुनिया के संयुक्त रूप से 10 वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं.इस शतक के साथ ही जो. रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं. वह अपने अपने ही देश के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के साथ 10वें नंबर पर हैं. अब यहां से एक और शतक उन्हें अगले चार दिग्गजों की बराबरी करा देगा.
लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा शतक
वहीं इस शतकीय पारी के साथ ही जो रूट ने लॉर्डस में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों की भी बराबरी कर ली. उसने पहले उनके ही देश के दो पूर्व कप्तान ग्राह्म गूच और माइकल वॉन ने छह-छह शतक जड़े थे, तो अब इस क्लब में जो. रूट भी शामिल हो गए हैं. वैसे रूट की उम्र को देखते हुए वह लॉर्ड्स में अभी भी कई और शतक बनाकर इस मैदान पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले अंग्रेज बल्लेबाज भी बन सकते हैं. उनके बाद एंड्र्यू स्ट्रॉस और केविन पीटरसन संयुक्त रूप से नंबर दो पर है. इनके खाते में पांच-पांच शतक हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं