
Eng vs Pak: इंग्लैंड दौरे में पाकिस्तान मैनेजमेंट के हाथों अपमानित हो रहे पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को उन्हीं के देश के दिग्गज रमीज राजा (Ramiz Raja) ने उन्हें टेस्ट से संन्यास लेकर वनडे पर ध्यान लगाने की सलाह दी है. पूर्व कप्तान सरफराज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में पहले टेस्ट में 12वें खिलाड़ी थे, वहीं दूसरे टेस्ट में भी सरफराज को टीम में जगह नहीं ही मिली. रमीज ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेटबाज' पर कहा, ‘मेरे हिसाब से एक बार आप कप्तान रह चुके हैं तो वह ऐसा मानदंड है कि उससे नीचे आकर बेंच पर बैठना मुश्किल है.'
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सरफराज को सलाह दूंगा कि इसके बारे में सोचें और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें. सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करें जिसमें वह बहुत अच्छा है.' रमीज ने कहा कि एक पूर्व कप्तान और सरफराज जैसा सीनियर क्रिकेटर ड्रिंक्स लेकर मैदान पर जाए, यह पाकिस्तान में अच्छा नहीं माना जाता. हालांकि क्रिकेट में यह नयी बात नहीं है.
उन्होंने कहा ,‘‘इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि जेम्स एंडरसन भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर थे तो ड्रिंक्स लेकर आये थे, लेकिन हमारी क्रिकेट तहजीब में इसे अच्छा नहीं माना जाता और खासकर जब आप पूर्व कप्तान हों.' कुछ दिन पहले ही मैनचेस्टर में तब पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस गुस्से से भर गए थे, जब उन्होंने सरफराज को मैदान पर बल्लेबाज के लिए हाथ में जूते लेकर आते देखा. बाद में इस विषय पर शोएब अख्तर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपने गु्स्से का जमकर इजहार किया था, जिसे टीम के कोच मिस्बाह-उल-हक ने सामान्य बात करार दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं