विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच होंगे वनडे औऱ टी-20 सीरीज, इंग्लैंड बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम (India Tour Of England 2022) एक बार फिर अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. 2022 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट नहीं बल्कि छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी.

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच होंगे वनडे औऱ टी-20 सीरीज, इंग्लैंड बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान
साल 2022 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम (India Tour Of England 2022) एक बार फिर अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. 2022 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट नहीं बल्कि छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल जारी किया है. भारतीय टीम 2022 के इंग्लैंड दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. बता दें कि इस समय भारतीय टीम टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेल रही है. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से इंग्लैंड से आगे है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. 

इंग्लैंड  बनाम भारत - T20 सीरीज (भारत का इंग्लैंड दौरे 2022)

शुक्र 1 जुलाई 2022 - ओल्ड ट्रैफर्ड (पहला टी-20)
रविवार 3 जुलाई 2022 - ट्रेंट ब्रिज (दूसरा टी-20)
बुध 6 जुलाई 2022 - एजेस बाउल (तीसरा टी-20)

वनडे सीरीज
शनि 9 जुलाई 2022 - एजबेस्टन (पहला वनडे)
मंगल 12 जुलाई 2022 - किआ ओवला  (दूसरा वनडे)
गुरु 14 जुलाई 2022 - लॉर्ड्स (तीसरा वनडे)

बता दें कि इंग्लैंड ने अपने 2022 के घरेलू समर की शुरुआत विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलकर करेगी. इंग्लैंड ने अपने अगले साल के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. जून 2022 में इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा. 

ये भी पढ़ें
* Shikhar Dhawan फेसबुक पर हुई दोस्ती, जो प्यार में बदल गया, घरवालों के मर्जी के खिलाफ जाकर की थी शादी
* भारत की जीत पर मोहम्मद कैफ ने किया मजेदार 'नागिन डांस'- Video
* बुमराह की शानदार गेंदबाजी को देखकर दंग रह गईं Wife संजना गणेशन, बोलीं- 'हर रोज आप पर गर्व होता है'
* Lord" Shardul Thakur की 'लॉलीपॉप' गेंद पर बोल्ड हुए Joe Root, यकीन ही नहीं कर पा रहे- Video - Video

इसके बाद जुलाई में भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज होगी. जुलाई- अगस्त महीने में ही साउथ अफ्रीकी टीम के साथ इंग्लैंड वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. 

VIDEO:  ​अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: