विज्ञापन

Eng vs Ind: केएल राहुल ने गंवा दिया बड़ा मौका, गावस्कर के इस लाइफ टाइम रिकॉर्ड से जरा सा चूक गए

Eng vs Ind: केएल राहुल ने दूसरी पारी में बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन वह इस बार दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर सके

Eng vs Ind: केएल राहुल ने गंवा दिया बड़ा मौका, गावस्कर के इस लाइफ टाइम रिकॉर्ड से जरा सा चूक गए
India in England 2025:
  • केएल राहुल इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए
  • केएल राहुल को इंग्लैंड की धरती पर एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए दूसरी पारी में अठारह रन चाहिए थे
  • इस श्रृंखला में केएल राहुल ने कुल 532 रन बनाए और सुनील गावस्कर के बाद दूसरे स्थान पर रहे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

KL Rahul misses Gavaskar record by inches: कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें तोड़ने का मौका जीवन में एक-दो बार ही मिलता है. और केएल राहुल (KL Rahul) केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे आखिरी और पांचवें टेस्ट (5Th Test) मैच में एक ऐसा ही रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए, जिस पर महान सुनील गावस्कर का नाम लिखा है. और केएल को भविष्य में शायद ही यह मौका मिले. और अगर मौका रहेगा भी तो, तो पता नहीं उनकी ऐसी फॉर्म होगी या नहीं. इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए केएल राहुल को दूसरी पारी में 18 रन भर बनाने थे, लेकिन वह इस बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और यह मेगा रिकॉर्ड करीब-करीब मंजिल पर केएल के हाथ से फिसल गया. इस तरह सीरीज के समापन पर केएल राहुल ने 532 रन के साथ किया. चलिए आप जान लें कि इग्लैंड की धरती पर किसी एक सिरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष चार भारतीय ओपनर कौन से हैं

रन            बल्लेबाज            साल

542       सुनील गावस्कर      1979

532       केएल राहुल           2025

402       मुरली विजय           2014

368        रोहित शर्मा         2021-22

शानदार समापन किया दौरे का

कुल मिलाकर इंग्लैंड के इस दौरे ने केएल राहुल के बाकी बचे टेस्ट करियर में नई जान डाल दी है. और इस प्रदर्शन के बूते वहअगले कुछ साल और भारत के लिए खेलने में सफल रहेंगे. केएल ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 53.20 के औसत से 532 रन बनाए. और वह गिल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसमें उनके 2 शतक और इतने ही अर्द्धशतक शामिल हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com