
- जो रूट ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपना 38वां शतक बनाया
- इस शतकीय पारी से जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नया मुकाम हासिल किया
- रूट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट इतिहास में दूसरी पायदान पर कब्जा जमाया
Joe Root creates history: इंग्लिश पूर्व कप्तान जो. रूट (Joe Root) ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन करियर का 38वां शतक जड़ा, तो इस बेहतरीन पारी से उन्होंने कई कारनामे कर दिए, लेकिन सबसे बड़ा कारनामा रूट का टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कंगारू पूर्व कप्तान रिकीं पोटिंग को पछाड़ कर दूसरी पायदान कब्जाना रहा. तीसरे दिन पारी का 120वां रन बनाने के साथ ही रूट ने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया. रूट ने यह उपलब्धि तीसरे दूसरे सत्र के अंत में हासिल की. तब जो. रूट 201 गेंदों में 13 चौकों से 121* रन बनाकर नाबाद थे. चलिए आप जान लीजिए कि टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज कौन से हैं
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बैट्समैन
रन बल्लेबाज
15921 सचिन तेंदुलकर
13379* जो. रूट
13378 रिकी पोंटिंग
13289 जैक्स कैलिस
13288 राहुल द्रविड़
शतकों में संयुक्त रूप से नंबर चार
जो रूट ने खेल के लंबे प्रारूप में संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में श्रीलंकाई महान कुमार संगकारा (38 शतक) की भी बराबरी भी कर ली है. अब वह केवल पोंटिंग (41), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (45) और तेंदुलकर (51) से पीछे हैं. यह इंग्लैंज की जमीं पर रूट का 23वां टेस्ट शतक है, जो पोंटिंग, कैलिस और श्रीलंका के महेला जयवर्धने के साथ घरेलू टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गए सबसे ज्यादा शतक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं