
- जो रूट ने इंग्लैंड की धरती पर भारत के खिलाफ दो हजार रन पूरे कर इतिहास रच दिया है
- रूट ने मोहम्मद सिराज के गेंद पर लगातार दूसरा चौका लगाकर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया है
Joe Root's big record: इंग्लिश पूर्व कप्तान जो. रूट (Joe Root) करियर के ऐसे मुकाम पर खड़े हैं, जहां से वह एक पचासा भी जड़ेंगे, तो कोई न कोई रिकॉर्ड उनकी झोली में आ गिरेगा. ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन पूर्व कप्तान रूट (29) भले ही सस्ते में आउ हो गए, लेकिन इस छोटी ही पारी से उन्होंने वह उपलब्धि हासिल कर ली, जो 93 साल के इतिहास में कोई दूसरा बल्लेबाज पहले नहीं ही कर सका. इस पारी के साथ ही जो. रूट इंग्लैंड की धरती पर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
जो. रूट का बड़ा कारनामा
रूट ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के फेंके पारी के 33वें ओवर में जैसे ही लगातार दूसरा चौका. इसी के साथ ही 29वें रन को छूते हुए पूर्व कप्तान ने भारत के खिलाफ दो हजार रन पूरे कर लिए. रूट से पहले न ही ग्राह्म गूच और न ही ज्यॉफ बॉयकॉट अपनी जमीं पर यह कारनामा कर सके थे. चलिए जान लीजिए कि वे और बल्लेबाज कौन हैं, जिन्होंने अपने-अपने देशों में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
रन बल्लेबाज देश
2000 जो. रूट इंग्लैंड
1893 रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया
1547 शिवनारायण चंद्रपाल विंडीज
1427 जहीर अब्बास पाकिस्तान
1396 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं