
- भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार चौदहवीं बार टॉस गंवा दी, जो एक दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड है
- नए कप्तान शुभमन गिल मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के पहले दिन टॉस हारने वाले कप्तानों में शामिल हुए
- भारत का यह लगातार टॉस हारना लगभग सोलह हजार घटनाओं में एक बार होने वाली दुर्लभ घटना है
Eng vs Ind 4th Test: कुछ बातें खेल में होती हैं, तो बहुत ही अजीब लगती हैं. ये संयोगवश होती हैं या दुर्भाग्यवश, यह भी एक सवाल है? वैसे भारत के मामले में यह दुर्भाग्य ज्यादा साबित हुआ है. खासकर नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की किस्मत भी इसमें बदलाव नहीं कर सकी. मैनचेस्टर में बुधवार को चौथे टेस्ट (4th Test) के पहले दिन जब सिक्के की उछाल बेन स्टोक्स के पक्ष में गई, तो सीरीज में यह लगातार चौथा मौका रहा, जब भारतीय कप्तान की कॉल उनके पक्ष में नहीं गई. लेकिन बात यहीं तक सीमित नहीं, दरअसल यह दुर्भाग्य रूपी पानी सिर के ऊपर से चला गया है.

ऐसा तो किसी ने भी नहीं सोचा था!
दरअसल गिल का मैनचेस्टर में लगातार चौथी बार टॉस हारना उनका ही नहीं, बल्कि भारत के नया दुर्भाग्य रूपी आंकड़े का जमा होना था. आपको भरोसा नहीं होगा कि यह कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत लगातार 14वीं बार टॉस हारा. जी हां, 14वीं बार! और टीम इंडिया के हिस्से में यह अनचाहे रिकॉर्ड का हिस्सा बने कप्तान सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और शुभमन गिल. चलिए अब यह भी जान लें कि इस मामले में शीर्ष पांच टीम कौन हैं और नसीब के मारे कप्तान कौन हैं.
भारत लगातार टॉस हार कप्तान
भारत 14* सूर्यकुमार/रोहित/शुभमन
विंडीज 12 जिमी एडम्स/ब्रॉयन लारा/कॉर्ल हूपर
इंग्लैंड 11 जोस बटलर/बेन स्टोक्स
न्यूजीलैंड 10 बेवन कांगडोन/ग्राह्म डाउलिंग
वानूआतु 10 जोशुआ रासु/रोनाल्ड टैरी
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में आखिरी बार जीता था टॉस
टॉस में लगातार 14वीं हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस मामले में टीम इंडिया का रिकॉर्ड और भी खराब हो गया. यह एक ऐसी बात है, जो 16,384 घटनाओं में एक ही बार होती है या ऐसा होने के आसार 0.000061 प्रतिशत हैं. आखिरी बार किसी भारतीय ने टॉस 28 जनवरी, 2025 को जीता था. तब, राजकोट में यह टॉस टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने राजकोट में जीता था. वैसे यह भी संयोग की बात है कि भारतीय सीनियर महिला टीम ने समाप्त हुई वनडे सीरीज में तीसरे वनडे से पहले लगातार सातवीं बार टॉस गंवाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं