विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2021

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की नई चाल, दिग्गज ऑलराउंडर को टीम में किया गया शामिल

इंग्लैंड ने भारत (ENG vs IND 2nd Test) के खिलाफ लॉर्ड्स (Lords Cricket) में 12 अगस्त से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को टीम में शामिल किया है

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की नई चाल, दिग्गज ऑलराउंडर को टीम में किया गया शामिल
मोईन अली टीम में, दूसरे टेस्ट मैच लॉर्ड्स में

इंग्लैंड ने भारत (ENG vs IND 2nd Test) के खिलाफ लॉर्ड्स (Lords Cricket) में 12 अगस्त से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक बयान के अनुसार, स्पिन गेंदबाजी करने वाला यह हरफनमौला मंगलवार को टीम के साथ अभ्यास करेगा.  कप्तान जो रूट (Joe Root) को छोड़कर इंग्लैंड का शीर्ष क्रम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहा है. मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने लगातार खराब प्रदर्शन की स्थिति में टीम में बदलाव करने के संकेत दिये हैं, भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 183 रन पर आउट हो गयी थी. टीम ने रूट के 109 रन के दम पर दूसरी पारी में 303 रन का स्कोर खड़ा किया था. सिल्वरवुड ने सोमवार को कहा था कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स की गैरमौजूदगी में मोईन को वापस बुलाने पर विचार किया जा रहा है. 

42 साल की उम्र में इमरान ताहिर ने पिच पर बल्लेबाजों को नचाया, 'द हंड्रेड' में ली हैट्रिक- देखें Video

उन्होंने कहा था, ‘‘मोईन के नाम पर निश्चित तौर पर विचार चल रहा है. मैं और जो (रूट) लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर इस पर बात करने वाले हैं। हम जानते हैं कि वह शानदार क्रिकेटर है और हम यह भी जानते हैं कि वह अभी ‘द हंड्रेड' में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है भले ही यह अलग तरह का प्रारूप है.'' यह 34 साल का खिलाड़ी सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छे लय में है. उन्होंने ‘द हंड्रेड' में बर्मिंघम फीनिक्स का नेतृत्व करते हुए सोमवार को 23 गेंद में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलायी.उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इस साल फरवरी में भारत के खिलाफ खेला था जबकि घरेलू सरजमीं में उनका पिछला मैच 2019 की एशेज सीरीज का पहला मुकाबला था.

BAN vs AUS: शाकिब अल हसन का तहलका, ऐसा परफॉर्मेंस कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरा किया अनोखा शतक

मोईन अली हैं खतरनाक

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खतरनाक साबित हो सकते हैं. मोईन ने इंग्लैंड के लिए अब तक 61 टेस्ट में 189 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ भी मोईन का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 31 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अपने घर पर भारत के खिलाफ मोईन ने 2 बार 5 विकेट हॉल भी कर रखा है. इसी साल फरवरी में हुए चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने 8 विकेट लिए थे. ऐसे में भारत के बल्लेबाजों को मोईन से बचकर रहना होगा.

VIDEO: पीआर श्रीजेश ने एनडीटीवी को बताया, आखिर उन्होंने क्यों नहीं देखा महिला हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मैडल मैच. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com