
Agarkar on Shreyas Iyer: इंग्लैंड दौरे के लिए शनिवार को घोषित 18 सदस्यीय टीम इंडिया में अगर करोड़ों भारतीय फैंस किसी खिलाड़ी के चयनित होने पर सबसे ज्यादा हैरान हैं, तो वह सरफराज खान हैं. (Sarfaraz Khan). और सरफराज के बाद नाम आता है श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का. अय्यर ने पिछले घरेलू सीजन में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने घोषित टीम में जगह नहीं सकी. बहरहाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगर ने पूछे सवाल पर इसकी वजह बताई.
सवाल पर अगरकर ने कहा, 'अय्यर की वनडे सीरीज अच्छी रही थे. वह घरेलू क्रिकेट में भी बहुत ही अच्छा खेले, लेकिन इस समय उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में जगह नहीं है.' अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल इंग्लैंड दौरे में खेला था. तब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अय्यर ने दो मैच खेले थे. एक हैदराबाद, तो दूसरा विशाखाट्टनम में.
रणजी ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन
गुजरे घरेलू सीजन में श्रेयस अय्यर के हिस्से में मुंबई के लिए सिर्फ 5 ही रणजी ट्ऱॉफी मैचों का हिस्सा रहे, लेकिन इन मैचों में ही उन्होंने अपनी फॉर्म का सबूत सभी को दे दिया. अय्यर ने इन मैचों की 7 पारियों में 68.57 के औसत से 2 शतकों से 480 रन बनाए. इस प्रदर्शन के बाद और वनडे टीम का हिस्सा बनने के बाद फैंस मानकर चल रहे थे कि अब टेस्ट टीम में अय्यर की वापसी औपचारिकता भर है, लेकिन यह प्रदर्शन भी टीम गंभीर और सेलेक्टरों का भरोसा नहीं जीत सका.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं