
Funny Cricket video: आए दिन क्रिकेट के मैदान पर फैन्स के अजीबोगरीब कारनामें देखने को मिलते हैं. कुछ फैन अपने फेवरेट क्रिकेटर को छूने के लिए मैदान के अंदर घुस जाते हैं तो कई फैन मैच का मजा लेने के लिए अपनी हुलिया बदलकर स्टेडियम में आते हैं. अब एक ऐसा ही नजारा फिर से देखने को मिला है. दरअसल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में एक फैन ने कुछ ऐसा किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हुआ ये कि एक शख्स स्टेडियम में ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन की वेशभूषा में घुस आता है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पुलिस शख्स को पकड़ने के लिए दौड़ लगाती हुई नजर आ रही है.
दरअसल इस वीडियो में दिख रहे पुलिस सच में पुलिस वाले नहीं हैं बल्कि उस शख्स के दोस्त ही हैं. मतलब मैच देखने के लिए आए कुछ फैन्स ने ही ऐसी वेशभूषा में मैच के दौरान दौड़ लगाई जिससे दूसरे दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ.
Boris Johnson being chased by a group of policemen
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) June 25, 2022
@turpinmodernist #ENGvNZ pic.twitter.com/9R7lW2TUu9
टेस्ट मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड को टेस्ट मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 113 रनों की जरूरत है. क्रीज पर ओली पोप 81 और जो रूट 55 रन बनाकर नाबाद हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 296 रनों का टारगेट दिया है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पहले 2 टेस्ट मैच जीत चुका है. क्लीन स्वीप से बचने के लिए कीवी टीम को हर हाल में यह टेस्ट मैच जीतना होगा. देखना होगा कि आखिरी दिन क्या कीवी गेंदबाज इंग्लैंड के 8 विकेट 113 रन के अंदर गिरा पाते हैं.
बता दें कि यह वीडियो पार्टीगेट मामले पर व्यंग करने के लिए ही बनाया गया था. दरअसल लॉकडाउन के दौरान बेरिस जॉनसन ने नियमों को ताक पर रखते हुए अपने घर में पार्टी आयोजित की थी. इसी विवाद पर व्यंग करते हुए कुछ लोगों ने मिलकर इस वीडियो को बनाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है.
* "'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक का इंटरनेशनल करियर में पहला ओवर कैसा रहा, 'स्पीड गन' HIT रहे या फ्लॉप- Video
* 'भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया 'मैजिक', फेंकी ऐसी गेंद जिसे खेलते ही बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video
* जो रूट ने लगाया अजीबोगरीब शॉट, गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, बल्लेबाज को देखकर फुसफुसाने लगा- Video
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं