विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

शिक्षा ही लोगों के जीवन को बदल सकती है : वीवीएस लक्ष्मण

शिक्षा ही लोगों के जीवन को बदल सकती है : वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण के साथ सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
हैदराबाद: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शिक्षा की अहमियत पर जोर देते हुए आज कहा कि यह सिर्फ बच्चों का जीवन ही नहीं बदल सकती बल्कि उन्हें अन्य लोगों का जीवन बदलने में भी सक्षम बना सकती है.

लक्ष्मण ने कहा कि सरकार की कमी ढूंढने की जगह लोगों को आगे आकर सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुविधाओं को सुधारने में मदद करनी चाहिए.

लक्ष्मण ने यहां कहा, मुझे हमेशा लगता है कि शिक्षा ऐसा तोहफा है, जो आप किसी बच्चे को दे सकते हैं. हम कपड़े दे सकते हैं, खाना दे सकते हैं और हम उन्हें काफी तोहफे दे सकते हैं, लेकिन ये सभी अस्थाई होते हैं, लेकिन शिक्षा ऐसी चीज है तो उनका जीवन बदल सकती है, उन्हें आत्मनिर्भर बना सकती है और इसके बाद वे अपने परिवार के सदस्यों का जीवन बदल सकते हैं या अपने मित्रों का या वे जिनके भी संपर्क में आएं उनका.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीवीएस लक्ष्मण, शिक्षा, VVS Laxman, Education