विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

पापा बनने वाले हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क

पापा बनने वाले हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क अपनी पत्नी काइली के साथ
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क इन दिनों इंग्लैंड में एक बड़े मिशन का पीछा कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान उन्हें मालूम है कि घर में एक ख़ुशख़बरी उनका इंतज़ार कर रही है। क्लार्क की पत्नी काइली पहली बार मां बनने वाली हैं और इस बात का ऐलान इस जोड़े ने ट्विटर के ज़रिए किया।

माइकल और काइली की शादी तीन साल पहले हुई थी, लेकिन क्लार्क का करियर इस दौरान काफ़ी अहम पड़ाव से गुज़रा। इस साल का वर्ल्ड कप जीतने के बाद 34 साल के क्लार्क पिता की भूमिका निभाने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं।

वैसे क्लार्क अपने करियर में ऐशेज़ सीरीज़ की तीन हार देख चुके हैं। कौन जाने पिता बनने के साथ-साथ उनकी क़िस्मत मैदान पर भी कुछ यादगार करिश्मा दिखा दे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, माइकल क्लार्क, काइली, माइकल क्लार्क का ट्वीट, Cricket, Michael Clarke, Kyly, Clarke's Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com