विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2015

ईसीबी ने 40 ओवर के विश्व कप, चार दिन के टेस्ट का प्रस्ताव रखा

लंदन:

इंग्लैंड की काउंटी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच चर्चा को अगर प्रस्ताव के तौर पर पेश किया जाता है और इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद स्वीकार कर लेता है तो अगले वनडे क्रिकेट विश्वकप के मैच 40 ओवर के हो सकते हैं और टेस्ट मैचों को चार दिन का किया जा सकता है।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार इन विचारों को चर्चा दस्तावेज में शामिल किया गया है जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमूलचूल बदलाव का सुझाव दिया गया है।

यह इंग्लैंड क्रिकेट के भविष्य की समीक्षा का हिस्सा है जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। इन बदलावों को अगर प्रस्ताव के रूप में पेश किया जाता है तो इस पर आईसीसी में विस्तृत चर्चा होगी जिसके बाद ही इसे स्वीकार किया जाएगा।

पांच दिन के प्रारूप में अगर बदलाव किया जाता है तो 30 साल से अधिक की परंपरा टूट जाएगी। वर्ष 1979 से नियमित तौर पर टेस्ट पांच दिन के खेले जाते हैं। इसका अपवाद हालांकि वेस्टइंडीज और भारत के बीच कानपुर में छह दिन का खेला गया मैच है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईसीबी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, वनडे क्रिकेट, विश्वकप, ECB, ICC, One Day