ब्रिटेन सरकार के संस्कृति एवं खेल सचिव ओलिवन डोडेन ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2012 में पोस्टनस्लवादी और लिंगभेदी ट्वीट के लिए ओली रोबिनसन को निलंबित करके बेहद कड़ी सजा दी है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रोबिनसन को किशोरावस्था में भेदभावपूर्ण ट्वीट करने के लिए जांच लंबित रहने तक रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया. वहीं, इसी मामले पर रविचंद्रन अश्विन ने 2012 में पोस्ट किए गए नस्लवादी और लिंगभेद से जुड़े ट्वीट के कारण निलंबन झेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि इस सजा को ‘सोशल मीडिया की मौजूदा पीढ़ी को भविष्य के लिए एक मजबूत संकेत' के रूप में देखना चाहिये
टेस्ट क्रिकेट में अब तक किस टीम ने जड़े हैं सबसे ज़्यादा दोहरे शतक, देखें टॉप 10
डोडेन ने कहा, ‘ओली रोबिनसन के ट्वीट आपत्तिजनक और गलत थे. साथ ही वे एक दशक पुराने हैं और उसने किशोरावस्था में लिखे थे. वह किशोर अब पुरुष बन चुका है और सही कदम उठाते हुए उसने माफी भी मांग ली. ईसीबी ने उसे निलंबित करके हद पार कर दी और उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.' डोडेन ब्रिटेन सरकार में संस्कृति, खेल, मीडिया एवं डिजिटल सचिव हैं. वह 2015 से हर्ट्समेयर से संसद के सदस्य हैं.
I can understand the negative sentiments towards what #OllieRobinson did years ago, but I do feel genuinely sorry for him being suspended after an impressive start to his test career. This suspension is a strong indication of what the future holds in this social media Gen.
— Mask up and take your vaccine(@ashwinravi99) June 7, 2021
इसी मामले पर अश्विन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं उन नकारात्मक भावनाओं को समझ सकता हूं जो ओली रोबिन्सन ने वर्षों पहले व्यक्त की थी, लेकिन मुझे उसके टेस्ट करियर की प्रभावशाली शुरुआत के बाद निलंबित किए जाने के लिए वास्तव में खेद है.' उन्होंने कहा, ‘यह निलंबन इस बात का एक मजबूत संकेत है कि इस सोशल मीडिया की पीढ़ी का भविष्य क्या है.'
तमीम इकबाल ने की बचकानी गलती, गेंद पकड़ने के लिए भूल गए बाउंड्री लाइन..देखें Video
I am just glad I found Twitter after I retired https://t.co/ie9za2XpSz
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 7, 2021
रॉबिन्सन ने मैच में सात विकेट लिये तथा इंग्लैंड की पहली पारी में 42 रन का अहम योगदान दिया था. रॉबिन्सन ने ये ट्वीट तब किये थे जब वह 18-19 साल के थे. ये ट्वीट नस्लवादी और लिंगभेद से जुड़े थे. मैच के पहले दिन इन ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही जिसके बाद रॉबिन्सन ने माफी मांगी थी. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी अश्विन के पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि मैं संन्यास लेने के बाद ट्विटर से जुड़ा.'
VIDEO: कुछ महीने पहले आयोजित मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं