विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2020

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का किया ऐलान, दर्शकों के बिना खेले जाएंगे सभी मैच

इंग्लैंड बोर्ड (ECB) ने बड़ा फैसला करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की होम सीरीज के लिए तीरीखों का ऐलान कर दिया है

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का किया ऐलान, दर्शकों के बिना खेले जाएंगे सभी मैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने शेड्यूल का किया ऐलान
  • कोरोनावायरस के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी
  • 8 जुलाई को वेस्टइंडी और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच
  • इंग्लैंज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज के शेड्यूल का किया ऐलान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाने के लिए इंग्लैंड बोर्ड (ECB) ने बड़ा फैसला किया है. इंग्लैंड बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की होम सीरीज के लिए तीरीखों का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज (West Indies Cricket) के खिलाफ सभी टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. 8 से 12 जुलाई को साउथैंप्टन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 16 से 20 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 से 28 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा. बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम जून 9 को इंग्लैंड पहुंचेगी और 14 दिनों तक सभी वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को क्वारेंटाइन किया जाएगा.

बता दें कि पाकिस्तान की टीम भी इंग्लैंड (England) का दौरा करने वाली है. इंग्लैंड क्रिकेटर ने भी अभ्यास करना शुरू कर दिया है लेकिन पूरी तरह से कायदे में रहकर. इंग्लैंड क्रिकेटरों (England Cricketers) के लिए ईसीबी (ECB) ने कई नियम बनाए हैं. गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि हर एक गेंदबाज गेंदों का एक बॉक्स रखेगा और अपने नीजी गेंद से भी गेंदबाजी का अभ्यास करेगा. इसके अलावा बल्लेबाज अपने अभ्यास के दौरान गेंद को हाथ से नहीं बल्कि बल्ले या फिर पैरों से मारकर गेंदबाजों की तरफ भेजनी होगी. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लंदन में 30 जुलाई को शेड्यूल किया गया है.

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com