आसानी से पैसा बनने से बर्बाद हो रहे हैं क्रिकेटर : ग्लेन मैकग्रा

आसानी से पैसा बनने से बर्बाद हो रहे हैं क्रिकेटर : ग्लेन मैकग्रा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज ग्लैन की फाइल फोटो

चंडीगढ़:

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि लोकप्रिय टी-20 लीग से कम समय में ज्यादा पैसा मिलने के कारण दुनिया भर के तेज गेंदबाजों को नुकसान हो रहा है, क्योंकि वे शुरुआती सफलता के बाद कड़ी मेहनत नहीं कर रहे हैं.

मैकग्रा ने पीसीए स्टेडियम में अंडर-23 कोचिंग क्लीनिक के बाद कहा, 'मुझे भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जो सबसे बड़ा मसला लगता है, वह यह है कि वे कितनी कड़ी मेहनत करते हैं. अगर वे आईपीएल या ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश खेलकर थोड़ी सफलता हासिल कर लेते हैं तो उन्हें लगता है कि वे उच्च स्तर को हासिल कर चुके हैं और वे कड़ी मेहनत करना बंद कर देते हैं और बहुत ज्यादा अभ्यास नहीं करते हैं.'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा, 'युवा गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा और फिर उन्हें अपनी जगह बरकरार रखने के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी. इसके लिए कोई आसान विकल्प या शॉर्ट कट नहीं है. कई बार मैं देखता हूं कि युवा क्रिकेटर किसी खास स्तर पर पहुंचते हैं तो अचानक ही ही उन्हें अच्छा पैसा मिलने लगता है और वे मेहनत करना बंद कर देते हैं.'

मैकग्रा ने कहा, 'मेरा मानना है कि पैसे को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए. यह अच्छा है कि क्रिकेटर अच्छी कमाई कर रहे है, लेकिन अगर आपने पैसे को दूसरी श्रेणी में रखा और हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने, उसके लिए जी-तोड़ मेहनत करने और खुद को सर्वश्रेष्ठ परिस्थिति में रखने पर ध्यान दिया तो पैसा हमेशा आता रहेगा. मेरा मानना है कि किसी क्रिकेटर का ऐसा दृष्टिकोण होना चाहिए. आपका मुख्य लक्ष्य अपने देश का प्रतिनिधित्व करना होना चाहिए.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com