कैरेबियाई क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो.
नई दिल्ली:
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक 8 और 9 फरवरी को स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में खेले जाने वाले आइस क्रिकेट का हिस्सा होंगे. इस टूर्नामेंट से वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, माहेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, माइकल हसी, जैक कैलिस, ग्रीम स्मिथ, डेनियल विटोरी, नाथन मैकुलम, ग्रांट इलियट, मोंटी पनेसर और ओवैस शाह जैसे क्रिकेटर पहले ही जुड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें : इस टूर्नामेंट में फिर आमने-सामने होंगे वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर
VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
इस टूर्नामेंट का आयोजन स्विस पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में होगा. वहां दो दिनों में दो मैच खेले जाएंगे. ठंड के कारण तलाब का ऊपरी हिस्सा बर्फ की मोटी परत से जम जाता है और बर्फबारी से ढक जाता है. बर्फ की ये परत 200 टन से ज्यादा का भार सह सकती है. इस पर यहां पवेलियन और ग्रैंड स्टैंड का निर्माण संभव है. क्रिकेटरों को दो टीमों में बांटा गया है. जिनका नाम बडरुत्त पैलेस डायमंड और रॉयल्स है.
यह भी पढ़ें : इस टूर्नामेंट में फिर आमने-सामने होंगे वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर
VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
इस टूर्नामेंट का आयोजन स्विस पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में होगा. वहां दो दिनों में दो मैच खेले जाएंगे. ठंड के कारण तलाब का ऊपरी हिस्सा बर्फ की मोटी परत से जम जाता है और बर्फबारी से ढक जाता है. बर्फ की ये परत 200 टन से ज्यादा का भार सह सकती है. इस पर यहां पवेलियन और ग्रैंड स्टैंड का निर्माण संभव है. क्रिकेटरों को दो टीमों में बांटा गया है. जिनका नाम बडरुत्त पैलेस डायमंड और रॉयल्स है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं