विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2011

डरबन टेस्ट : श्रीलंका की खराब शुरुआत

डरबन:

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने किंग्समीड मैदान पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की है। मेहमान टीम ने 47 रन के कुल योग पर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। 13 ओवर की बल्लेबाजी के दौरान उसके खाते में 48 रन जुड़े हैं। कप्तान तिलकरत्ने दिलशान 32 रन पर खेल रहे हैं जबकि पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने खाता नहीं खोला है। दिलशान ने 38 गेंदों पर चार चौके लगाए हैं। श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज थरंगा पारानाविताना और कुमार संगकारा के विकेट गंवाए हैं। पारानाविताना ने 12 रन बनाए जबकि संगकारा खाता नहीं खोल सके। दोनों विकेट अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मार्चाट डी लांगे ने लिए हैं। लांगे को चोटिल तेज गेंदबाज वेरनान फिलेंडर के स्थान पर अंतिम एकादश में जगह मिली है। श्रीलंकाई खिलाड़ी दिनेश चांडीमल ने इस मैच के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया। उन्हें कौशल सिल्वा के स्थान पर अंतिम-एकादश में जगह दी गई है। तीन मैचों की इस श्रृंखला में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। उसने केपटाउन में खेला गया पहला टेस्ट मैच एक पारी और 81 रनों से जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डरबन टेस्ट, श्रीलंका, Durban Test, Srilanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com