विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2013

डरबन टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया

डरबन टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया
डरबन:

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने किंग्समीड मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन सोमवार को भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने न सिर्फ दो मैचों की शृंखला अपने नाम कर ली है बल्कि उसने अपने महानतम हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस को जीत के साथ विदाई दी है। कैलिस अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

मेजबान टीम ने भारत द्वारा दिए गए 58 रनों के लक्ष्य को 11.4 ओवरों में हासिल कर लिया। एल्वारो पीटरसन 31 और कप्तान ग्रीम स्मिथ 27 रनों पर नाबाद लौटे। 33 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाने वाले स्मिथ ने चौके के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। पीटरसन ने 37 गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का लगाया।

दोनों टीमों के बीच जोहांसबर्ग में खेला गया पहला टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंचकर ड्रॉ हो गया था।

इससे पहले, मेजबान गेंदबाजों ने भारत की दूसरी पारी 223 रनों पर समेटते हुए अपने बल्लेबाजों के लिए 58 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। भारत ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए थे जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 500 रन जोड़े थे।

भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 96 रन बनाए जबकि मेजबान टीम की ओर से रोबिन पीटरसन ने चार विकेट लिए। पीटरसन के अलावा डेल स्टेन और वेरनान फिलेंडर ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि मोर्न मोर्कल को दो विकेट मिले।

अपने पहले शतक से चार रनों से चूकने वाले रहाणे ने अपनी जुझारू पारी में 157 गेंदों का सामना कर 11 चौके और दो छक्के लगाए।

भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 68 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा 32 और विराट कोहली 11 बनाकर नाबाद लौटे थे लेकिन इसी योग पर भारत को तीसरा झटका उस समय लगा जब स्टेन ने कोहली को विकेट के पीछे कैच करा दिया।

पुजारा का भी यही हाल हुआ। वह एक दिन पहले के अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके और स्टेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। पुजारा का विकेट 71 के कुल योग पर गिरा।

इसके बाद रोहित शर्मा (25) और रहाणे ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 104 के कुल योग पर वेरनॉन फिलेंडर ने रोहित को पगबाधा आउट करके भारत को पांचवां करारा झटका दिया। रोहित ने 46 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया।

रोहित की विदाई के बाद रहाणे ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (15) के साथ 42 रन जोड़े। धोनी का विकेट 146 के कुल योग पर गिरा। उन्हें एल्वारो पीटरसन ने रोबिन पीटरसन की गेंद पर लपका। धोनी ने 29 गेंदों पर दो चौके लगाए।

गेंद के साथ कमाल करते हुए छह विकेट हासिल करने वाले रवींद्र जडेजा बल्ले के साथ कोई कमाल नहीं कर सके और आठ रन बनाकर पीटरसन की गेंद पर मोर्न मोर्कल के हाथों लपके गए।

रहाणे ने इसके बाद जहीर खान (3) के साथ सम्भलकर खेलते हुए आठवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े। जहीर 189 के कुल योग पर पीटरसन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इशांत शर्मा (1) का विकेट 206 के कुल योग पर गिरा। इशांत और रहाणे ने नौवें विकेट के लिए 17 रन जोड़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डरबन टेस्ट, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, Durban Test, India Vs South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com