डरबन:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट का दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण साढ़े तीन घंटे की बाधा के बाद शुरू हो गया। खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही 97 पर मुरली विजय और 70 पर चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए।
खेल स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से आधा घंटे पहले शुरू होना था क्योंकि गुरुवार को शुरुआती दिन के खेल के भी पूरे ओवर नहीं हो सके थे। कल नियमित 90 ओवर में से केवल 61 ओवर ही खेले जा सके थे, भारत ने एक विकेट पर 181 रन बना लिये थे। लेकिन लगातार बारिश का मतलब है कि खेल लंच थोड़ा जल्दी करने के बाद स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ।
दोनों टीमों के बीच शुरुआती टेस्ट रोमांचक ड्रा हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं