पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सोमवार को राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में लगातार आ रही गिरावट पर चिंता जताते हुए कोच डंकन फ्लेचर की आलोचना की और उन्हें तुरंत हटाने की बात कही। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच बनाया जाए।
गावस्कर ने कहा, 'मैं फ्लेचर को 10 में से 1.5 अंक दूंगा। मेरा मानना है कि उनकी बनस्पत एक युवा को भारतीय टीम का कोच नियुक्त करना चाहिए।' उन्होंने 'एनडीटीवी' से कहा, 'राहुल द्रविड़ ऐसे व्यक्ति हैं जिनका काफी सम्मान किया जाता है और वह सफल कप्तान भी हैं, जिनकी अगुवाई में टीम ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में शृंखला जीती थीं। जब वह बात करते हैं तो भारतीय खिलाड़ी (जिसमें से कुछ सुपरस्टार हैं) उनकी बात गौर से सुनते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उन्होंने अपने खेल में कितनी मेहनत की है।'
2011 विश्व कप के बाद फ्लेचर की नियुक्ति की गई, उनकी भूमिका पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, 'मैं जानता हूं कि अब विश्वकप के लिए केवल 11 महीने बचे हैं और लोग सहयोगी स्टाफ के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते। लेकिन अगर यह 2011 का स्टाफ (गैरी कर्स्टन, पैडी अपटन और एरिक सिमन्स) होता, तो मैं सहमत होता। लेकिन फ्लेचर ने क्या किया है? उन्होंने कुछ नहीं किया? बतौर क्रिकेटर उनकी उपलब्धियां भी कोई शानदार नहीं थीं। ईसीबी ने उन्हें खारिज कर दिया था और हटा दिया था।'
उन्होंने कहा, 'कोच ऐसा होना चाहिए जिसे आधुनिक खेल की ताजा जानकारी हो और वह टीम को आगे ले जाए। अगर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह खराब फार्म के आधार पर भारतीय क्रिकेट से बाहर किए जा सकते हैं तो खराब प्रदर्शन के आधार पर सहयोगी स्टाफ को क्यों नहीं हटाया जा सकता।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं