विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

डिविलियर्स चोटिल, दक्षिण अफ्रीका की कमान डुप्लेसिस को, डेल स्टेन की वापसी

डिविलियर्स चोटिल, दक्षिण अफ्रीका की कमान डुप्लेसिस को, डेल स्टेन की वापसी
जोहानिसबर्ग: चोटिल एबी डिविलियर्स की जगह फाफ डु प्लेसिस न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने होने वाली दो टेस्ट की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे. कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान डिविलियर्स की कोहनी में चोट लग गई थी और वह लगभग छह हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भी पीठ में चोट के कारण चार से छह हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं. उनके साथी तेज गेंदबाजों डेल स्टेन और वर्नन फिलेंडर को हालांकि 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट डरबन में 19 अगस्त से शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में 27 अगस्त से खेला जाएगा.

टीम इस प्रकार है: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, तेंबा बावुमा, स्टीफन कुक, क्विंटन डिकॉक, जेपी डुमिनी, डीन एल्गर, क्रिस मौरिस, वेन पार्नेल, वर्नन फिलेंडर, डेन पीट, कागिसो रबादा, डेल स्टेन और स्टियान वान जिल.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, Du Plessis, South Africa, Dale Steyn, Test Match, New Zealand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com