
- दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी 6 जुलाई को दिल्ली में आयोजित हुई.
- विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने खरीदा.
- आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में खरीदा.
- दिग्वेश राठी, सिमरजीत सिंह और नितीश राणा जैसे सितारों ने बड़ी रकम में बिके.
DPL 2025 Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार 6 जुलाई को दिल्ली में हुई. इस दौरान वीरेंद्र सहवाग के बेटे से लेकर विराट कोहली के भतीजे तक पर बोली लगी. विराट के बड़े भाई विकास के बेटे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टारज ने खरीदा. जबकि इस लीग के शुरुआती सत्र में किसी टीम से बोली हासिल करने में नाकाम रहे अंडर-19 बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में खरीदा.
इस दौरान आईपीएल के सितारे दिग्वेश राठी (साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 38 लाख रुपये), सिमरजीत सिंह (सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 39 लाख रुपये), नितीश राणा (वेस्ट दिल्ली लायंस को 34 लाख रुपये), और प्रिंस यादव (नई दिल्ली टाइगर्स को 33 लाख रुपये) 6 जुलाई (रविवार) को दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 की नीलामी में मंहगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे. वहीं इस नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ियों में 14 साल के परीक्षित सिंह भाटी भी रहे लगी, जिन्हें न्यू डेल्ही टाइगर्स ने एक लाख में खरीदा.
14 हजार से अधिक रन, 362 का सर्वोच्च स्कोर
क्रिकहीरोज़ प्रोफ़ाइल के अनुसार, दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज परीक्षित सिंह भाटी अभी तक 304 मैचों की 293 पारियों में 14136 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 57.93 का है और उनका सर्वोच्च स्कोर 362 रन नाबाद है. साथ ही 48 विकेट हासिल किये हैं. परीक्षित सिंह भाटी अकादमी और क्लब स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी प्रोफ़ाइल बताती है कि उन्होंने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से अपनी पहचान बनाई है और विभिन्न टूर्नामेंट में MVP रह चुके हैं. वह इस लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों से में से एक हैं.

परीक्षित सिंह कई युवा क्रिकेट टूर्नामेंट में MVP है. वह U-12 में एकलव्य स्पोर्ट्स की टीम के लिए, बैटिंग और फील्डिंग में बेहतर रोल निभाते रहे हैं. इसके अलावा वह एकदंत क्रिकेट अकादमी, देवराज स्पोर्ट्स क्लब (नोएडा), आर्य दीप अकादमी, एपेक्स फ्लोरल सहित कई क्लब और अकादमियों से जुड़े रहे हैं. जहां वो अंडर-12 से लेकर अंडर-14 आयु वर्ग में खेले हैं. परीक्षित अपने प्रदर्शन के दम पर कई मैचों में MVP रहे हैं.
परीक्षित ने डीडीसीए ओपन लीग 2025-2026 सीजन में 9 मैचों में 62.71 की औसत से 439 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक आए. वह टूर्नामेंट के दौरान 12 विकेट लेने में भी सफल रहे. इसी साल डीडीसीए टी20 लीग में एक मैच में उन्होंने 87 रन बनाए थे और एक विकेट चटका था.
सहवाग के बेटे और कोहली के भतीजे की टक्कर
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सत्र में दो हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का जलवा देखने को मिल सकता है. इन दोनों को रविवार को हुई नीलामी के दौरान अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा.
उभरते हुए लेग-स्पिनर आर्यवीर कोहली विराट के बड़े भाई विकास के बेटे हैं जिन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टारज ने खरीदा। इस टीम में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार लेग-स्पिनर दिग्वेश राठी (38 लाख रुपये) भी शामिल हैं. इस लीग के शुरुआती सत्र में किसी टीम से बोली हासिल करने में नाकाम रहे अंडर-19 बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में खरीदा.
आर्यवीर के पिता वीरेंद्र सहवाग इस टूर्नामेंट के ब्रांड दूत भी हैं. सहवाग ने कहा,"मैं वास्तव में इस सत्र का इंतजार कर रहा हूं. यह खिलाड़ियों के लिए एक बड़े मंच पर खुद को साबित करने का शानदार अवसर है."
उन्होंने कहा,"चयनकर्ता और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों की नजर भी इस लीग पर है. यह लीग खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का मौका देती है. हमने पिछले साल कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट देखा और मुझे यकीन है कि यह सत्र और भी रोमांचक होगा."
लीग की नीलामी की सूची में 520 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें से सिमरजीत सिंह (39 लाख रुपये में सेंट्रल दिल्ली किंग्स) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. नितीश राणा (34 लाख रुपये में वेस्ट दिल्ली लायंस) और प्रिंस यादव (33 लाख रुपये में न्यू दिल्ली टाइगर्स) के लिए टीमों को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी.
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस मौके पर कहा,"इस साल हमने एक कदम आगे बढ़ाया है. हमने अपनी नीलामी प्रणाली में सुधार करते हुए खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा किया है. हमने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए घरेलू क्रिकेट के स्तर को ऊपर उठाना सुनिश्चित किया है." उन्होंने कहा,"इस सत्र में हमने दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी भी जोड़ी हैं। यह शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के हमारे मिशन को जारी रखेगा."
यह भी पढ़ें: "उनकी मौजूगदी से..." कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग XI में कुलदीप यादव की जगह को लेकर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल vs सचिन तेंदुलकर: 34 टेस्ट के बाद किसका पलड़ा है भारी, किसने लगाई है अधिक सेंचुरी