हर कोई ब्रेंडन मैक्‍कुलम की तरह टीम का नेतृत्‍व नहीं कर सकता : ट्रेंट बोल्‍ट

हर कोई ब्रेंडन मैक्‍कुलम की तरह टीम का नेतृत्‍व नहीं कर सकता : ट्रेंट बोल्‍ट

मैक्‍कुलम के संन्‍यास के बाद केन विलियम्‍सन ने न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी संभाली है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि ब्रैंडन मैक्‍कुलम जैसा करिश्माई कप्तान मिलना मुश्किल होगा लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि वर्तमान कप्तान केन विलियमसन अभी कप्तान के रूप में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.

 बोल्ट ने इन दोनों के बीच तुलना करने के लिये कहने पर कहा, ‘केन बेहतरीन बल्लेबाज है और यही कारण है कि वह नंबर एक बल्लेबाज रहा है. कप्तान के रूप में उसके लिए बहुत मुश्किल दौर रहा है. ईमानदारी से कहूं तो यह पूरी टीम के लिये एक अनुभव है. जिस तरह से ब्रैंडन ने टीम की अगुवाई की थी मुझे नहीं लगता कि कोई वैसा कर सकता है. हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का विस्फोटक बल्लेबाज था. लेकिन टीम में कई अच्छे खिलाड़ी है और उन सभी को आगे बढ़कर बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है.’

उन्होंने किसी एक खास बल्लेबाज का जिक्र नहीं किया लेकिन कहा कि अब तक दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद अब उन्हें सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. बोल्ट ने फिरोजशाह कोटला में कल होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘एक इकाई के तौर पर हम अधिक से अधिक से अधिक रन बनाना चाह रहे हैं. यदि अब अधिक रन बनाते हैं तो हम इससे हम भारतीय टीम पर अधिक दबाव बना सकते हैं. प्रदर्शन के हिसाब से मैं किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं लूंगा लेकिन उन्हें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में योगदान देना चाहिए.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com