देश में आज दिवाली 2021 (Diwali 2021) की धूम मची हुई है. हो भी क्यों नहीं दिवाली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. देशवासियों को इस त्योहार का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. लोग इस दिन अपने घरों को दीयों से सजाते हैं और घर में लक्ष्मी पूजन करते हैं. देश के इस सबसे बड़े त्योहार पर देश और विदेश के क्रिकेटरों ने भी कू और ट्विटर पर पोस्ट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra):
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रकाश का यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए.'
आकाश चोपड़ा के अलावा भी कई अन्य खिलाड़ियों ने दिवाली 2021 की शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं-
विराट कोहली (Virat Kohli):
May the festival of lights illuminate your life with joy and happiness. Happy Diwali. ????
— Virat Kohli (@imVkohli) November 4, 2021
युवराज सिंह (Yuvraj Singh):
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal):
Wishing everyone a Happy and Safe Diwali.
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) November 4, 2021
Missing spending this auspicious day with my family this year. pic.twitter.com/106Ozfozfu
विनय कुमार (Vinay Kumar):
May millions of lamps illuminate your life with endless joy, prosperity, health and wealth forever. Wishing you and your family a very happy and safe Deepavali ???????? #HappyDiwali pic.twitter.com/qT98NbzEAy
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) November 4, 2021
डेविड वॉर्नर (David Warner):
डेविड मिलर (David Miller):
Happy Diwali to everyone around the world celebrating today. #FestivalOfLights pic.twitter.com/4cZLY2aPMq
— David Miller (@DavidMillerSA12) November 4, 2021
सैम बिलिंग्स (Sam Billings):
Happy Diwali ???? to everyone celebrating!
— Sam Billings (@sambillings) November 4, 2021
बता दें भारतीय टीम मौजूदा समय में आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में है. विराट सेना ने इस महाकुंभ में अबतक तीन मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को अपने दो मुकाबलों में हार एवं एक मैच में जीत नसीब हुई है. सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए टीम को अपने दोनों बचे मैचों में जीत के साथ-साथ न्यूजीलैंड बनाम अफगान मैच में न्यूजीलैंड के हार की जरूरत है.
अफगानिस्तान से जीते पर सेमीफाइनल में पहुंचने की अब कितनी उम्मीद बाकी?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं