विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

इंजमाम उल हक को विश्‍वास, भारत से नंबर वन टेस्‍ट रैंकिंग वापस छीन सकता है पाकिस्‍तान...

इंजमाम उल हक को विश्‍वास, भारत से नंबर वन टेस्‍ट रैंकिंग वापस छीन सकता है पाकिस्‍तान...
इंजमाम उल हक (फाइल फोटो)
कराची.: पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक पाकिस्तान और भारत के बीच टेस्ट मैच नहीं होने से ‘निराश’ हैं लेकिन उनका मानना है कि उनका देश अन्य देशों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके भारत से नंबर एक टेस्ट टीम रैंकिंग वापस छीन सकता है.

इंजमाम ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘भारत के 2007 से हमारे खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से इनकार करने पर हम क्या कह सकते हैं. मेरे लिए यह निराशाजनक है क्योंकि मैं दोनों देशों में भारत के खिलाफ खेला हूं और कप्तानी की है और मुझे पता है कि दोनों देशों के लोगों और क्रिकेट जगत के लिए ये मैच कितने मायने रखते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन पाकिस्तान अब भी अन्य टीमों को हराकर भारत से नंबर एक टेस्ट स्थान छीनने में सक्षम है.’ इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान पिछले छह साल से घरेलू सरजमीं पर नहीं खेलने के मुद्दे से उबरने के लिए श्रेय का हकदार है. उन्होंने कहा, ‘भारत को अगले कुछ महीने में घरेलू सरजमीं पर 13 टेस्ट खेलने हैं, हम 2009 से घरेलू मैदान पर नहीं खेले हैं. लेकिन मेरा अब भी मानना है कि पाकिस्तानी टीम कहीं भी और किसी के भी खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंजमाम उल हक, पाकिस्तान, टीम इंडिया, भारत, नंबर वन टेस्‍ट रैंकिंग, Inzamam-ul-Haq, Pakistan, India, Test Ranking, Number One
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com