
WTC Final का पहला दिन बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. बारिश के कारण रद्द हुए पहले दिन के बाद फैन्स काफी निराश हो गए थे लेकिन अब दूसरे दिन के खेल को लेकर खुशखबरी है. दरअसल भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने साउथैम्पटन के मौसम को लेकर अपडेट दी है. कार्तिक के द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देखकर फैन्स काफी खुश है. दरअसल साउथैम्पटन में धूप निकली हुई है जिससे दूसरे दिन का खेल सही समय पर शुरू होने की उम्मीद है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बतौर कमेंटेटर इंग्लैंड गए हुए हैं. ऐसे में उन्होंने साउथैम्पटन से लाइव तस्वीर फैन्स के लिए भेजी है.
Waking up to the sun #WTCFinal pic.twitter.com/ksizgYYwbB
— DK (@DineshKarthik) June 19, 2021
कार्तिक के द्वारा भेजी गई तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और साथ ही दूसरे दिन के मौसम को लेकर ताजा अपडेट देने के लिए शुक्रिया भी कहा है. पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी समय पर नहीं हो पाया था. यानि दूसरे दिन टॉस समय पर होने की उम्मीद है. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव होता है या नहीं.
IND vs NZ Final: गावस्कर का बड़ा बयान, टॉस से पहले इलेवन में बदलाव कर सकता है भारत
Koi dekh na raha ho to vo machine leke Pitch par chala do
— Ravi Desai ???????? Champion ICT (@its_DRP) June 19, 2021
Maja aa jayega spinners ko
दरअसल भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बयान में कहा है कि भारतीय टीम के पास अभी भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का अवसर है. टॉस से पहले भारतीय टीम अपनी रणनीति पर फिर से विचार कर सकती है. गौरतलब है कि पहला दिन यहां खूब बारिश हुई है जिससे पिच पर नमी है. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनरों को जगह दी है जिससे सोशल मीडिया पर भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी बहस हुई है.
WTC Final Day 2: जानिए दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम, कब शुरू हो सकता है मैच?
Did you crop the clouds ??
— {{{ XTC }}} (@__x_t_c__) June 19, 2021
What is that black cloud doing there :(
— Adesh Kumar (@adeshskumar) June 19, 2021
वहीं. दूसरी ओर कीवी टीम ने अबतक अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है. जिसको देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम अपने मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए प्लेइंग इलेवन को बदल सकती है. साउथैम्पटन में भारत ने अबतक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.
अश्विन की वाइफ ने भी अपडेट शेयर किया है
Hello.. cloudy morning here, no rains now. #WTCFinal pic.twitter.com/lxHGGTUoer
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) June 19, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं