
बीसीसीआई का लोगो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीसीसीआई जांच में पूरा सहयोग देगा
अल जजीरा की डॉक्युमेंट्री में सामने आया नया पहलू
गॉल टेस्ट में पिच फिक्सिंग की बात
समाचार चैनल अल जजीरा की डॉक्यूमेंट्री में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च-2017 में खेले गए टेस्ट मैच में के ऊपर सवालिया निशान उठाए हैं. इसमें बताया गया है कि एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक तय समय तक धीमी गति से बल्लेबाजी कर मैच फिक्सिंग की थी, जिसे भारत में कानून अपराध माना जाता है. डॉक्यूमेंट्री में भारत का रहने वाला अनील मुव्वर दो बल्लेबाजों का नाम ले रहा है.Alex Marshall, General Manager of ICC's Anti-Corruption Unit, has made a statement following the Al Jazeera documentary into match-fixing.https://t.co/7TcKpirT9v pic.twitter.com/i0eCTej77d
— ICC (@ICC) May 27, 2018
यह भी पढ़े: PAK vs ENG Test: पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता, इस तेज गेंदबाज ने जीता मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड..
दोनों खिलाड़ियों के नाम को हालांकि डॉक्यूमेंट्री में काटा गया है. चैनल ने कहा है कि जिन दो खिलाड़ियों के नाम इसमें आए हैं, उन्होंने जबाव देने से मना कर दिया है. अल जजीरा ने कहा है कि मुनव्वर ने उस टेस्ट में जिस रन गति से रन बनने की बात कही थी वो सही साबित हुई है. चैनल के मुताबिक बल्लेबाज से धीमी रन गति से रन बनाने के कहा गया था.
VIDEO: जब आईपीएल में आरसीबी ने पंजाब को दस विकेट से धो डाला.
साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच गॉल में खेले गए टेस्ट मैच पर भी सवाल उठे हैं. डॉक्यूमेंट्री में गॉल के पिच क्यूरेटर को पिच से छेड़छाड़ की बात को स्वीकार करते हुए बताया है. साफ कर दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच रांची में खेला गया था. अल जजीरा के इस घुलासे के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए इस टेस्ट में फिक्सिंग हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं