विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2013

धोनी को प्रबंधन कंपनी से खुद को अलग करना चाहिए : सावंत

धोनी को प्रबंधन कंपनी से खुद को अलग करना चाहिए : सावंत
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के हितों में टकराव की स्थिति बीसीसीआई को रास नहीं आई है और इसके नए कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कप्तान को तुरंत खुद को कंपनी से अलग कर लेना चाहिए।

सावंत ने कहा कि अगर यह पहले उनके अनुबंध का हिस्सा नहीं था तो धोनी को हितों में टकराव के लिए नोटिस जारी किया जाना चाहिए।

धोनी उस समय विवादों में घिर गए जब यह खबर सामने आई कि ऋति स्पोर्ट्स में उनका 15 प्रतिशत हिस्सा है जो कंपनी भारतीय कप्तान के अलावा सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और प्रज्ञान ओझा का भी प्रबंधन करती है।

कंपनी ने हालांकि साफ किया कि धोनी सिर्फ अल्प समय के लिए शेयरधारक थे और फिलहाल कंपनी में उनका कोई हिस्सा नहीं है।

सावंत ने एनडीटीवी को दिए बयान में कहा, ‘धोनी जब कप्तान हैं तब उन्हें तुरंत स्वयं को प्रबंधन कंपनी से अलग कर लेना चाहिए। अगर यह पहले उसके अनुबंध का हिस्सा नहीं था तो धोनी को हितों के टकराव के लिए नोटिस जारी किया जाना चाहिए।’ बीसीसीआई ने कहा है कि वे चैम्पियन्स ट्राफी के बाद हितों में टकराव के मुद्दे को देखेंगे।

बीसीसीआई के कार्य समूह के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने कल प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ‘मैं चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान टीम को परेशान नहीं करना चाहता। इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा। हमने इस मुद्दे को ध्यान में रखा है। हम इस पर गौर कर रहे हैं लेकिन हम किसी के पीछे नहीं पड़ने वाले।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, प्रबंधन कंपनी, रवि सावंत, Ravi Sawant, Mahendra Singh Dhoni, Notice For Conflict Of Interest, BCCI Treasurer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com