विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2012

विपरीत परिस्थितियों में बेजोड़ पारी खेली धोनी ने : इमरान खान

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने रविवार को भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में 113 रन की साहसिक पारी के लिए जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह दबाव में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी।
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने रविवार को भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में 113 रन की साहसिक पारी के लिए जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह दबाव में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी।

धोनी ने दसवें ओवर में तब क्रीज पर कदम रखा जबकि भारत का स्कोर पांच विकेट पर 29 रन था। धोनी ने 125 गेंद पर 113 रन बनाए जिससे भारत छह विकेट पर 227 रन बनाने में सफल रहा। इमरान ने कहा, ‘‘उसने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाज की और सच में यह दबाव में बेजोड़ पारी थी। यदि वह यह पारी नहीं खेलते तो यह मैच दो-तीन घंटे में समाप्त हो जाता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह की परिस्थितियां थी उनमें यह सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी।’’ इमरान ने इसके साथ ही अपना पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी तारीफ की। उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि उसमें गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है और उसने अच्छा प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हवा में तेजी देने और गेंद को मूव कराने की जरूरत होती है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान सीरीज, भारत बनाम पाकिस्तान, चेन्नई वन-डे, महेंद्र सिंह धोनी, इमरान खान, One Day, Chennai, Mahendra Singh Dhoni, Imran Khan, India, Pakistan Series, India Vs Pakistan