विज्ञापन
This Article is From May 27, 2012

नरेन की गेंदों को परखना मुश्किल : धोनी

चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल पांच के फाइनल से पूर्व कहा कि विरोधी टीम के स्पिनर सुनील नरेन की गेंदों को पढ़ना मुश्किल है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस स्पिनर से अपनी टीम को होने वाले खतरे से भी वाकिफ हैं।

धोनी ने कहा, उसके एक्शन के कारण उसे पढ़ना मुश्किल है, यह समझना मुश्किल है कि वह किस तरफ गेंदबाजी करेगा, यह दायें हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर की ओर आएगी या बाहर की ओर जाएगी।

नरेन ने आईपीएल-5 में अपनी फिरकी से विरोधी टीमों को काफी परेशान किया है और केकेआर को फाइनल में पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम रही है। धोनी को लगता है कि वेस्टइंडीज के इस स्पिनर में खेल के इस प्रारूप में सफल गेंदबाज बनने की पूरी क्षमता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL-5, KKR, Chennai Super Kings, Indian Premier League, Kolkata Knight Riders, Sunil Naren, MS Dhoni, आईपीएल-5, इंडियन प्रीमियर लीग, चेन्नई सुपरकिंग्स, सुनील नरेन, महेंद्र सिंह धोनी