टीम इंडिया के कप्तान युवा अक्षर पटेल के कायल हो गए हैं। अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ काफी किफायती गेंदबाज़ी की। रन रोकने, फटाफट ओवर निकालने और दबाव बनाने में अक्षर काफी उपयोगी हैं। इतनी ही नहीं बल्लेबाज़ी में भी ये युवा खिलाड़ी आड़े वक्त में टीम के काम आ सकता है।
अक्षर ने अभी तक खेले 10 वनडे मैचों में 15 विकेट झटके हैं, 4.49 के इकॉनमी रेट से। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भी आख़िरी ओवर्स में उन्होंने कसी हुई गेंदबाज़ी की। धोनी का कहना है कि हमें देखना होगा कि अक्षर वर्ल्ड कप में हमारे डेथ गेंदबाज़ बन सकते है या नहीं, मगर हम उसे इस रोल के लिए अगर तैयार कर सके तो अच्छा होगा।"
ऑलराउंडर की भूमिका में भी ये खिलाड़ी फिट हो सकता है... वनडे में बल्लेबाज़ी के मौके उन्हें कम मिली लेकिन 11 फ़र्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 42.25 की औसत से रन बनाए हैं। धोनी के मुताबिक "हम सब जानते हैं कि अक्षर बल्लेबाज़ी कर सकता है, जडेजा की तरह बन सकता है... आगे चलकर भारतीय टीम दो लेफ़्ट आर्म स्पिनर्स के साथ भी खेल सकती है।"
साफ है कि धोनी ने भविष्य का इशारा कर दिया है, अक्षर के लिए जहां मौके पर चौका लगाने का वक्त है, वहीं अश्विन के लिए खतरे की घंटी बज गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं