
संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के खिलाफ मुक़ाबले को टीम इंडिया भले हल्के में नहीं ले रही हो लेकिन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर्थ में अभ्यास के दौरान हल्के मूड में नजर आए। उन्होंने एक फोटो पत्रकार के साथ मजाक किया।
नेट पर अभ्यास के दौरान धोनी जब पैड पहन रहे थे, तब एक वरिष्ठ फोटो पत्रकार ने उनसे कहा, 'माही, आप 2004-05 में जैसे थे, अब वैसे नहीं रहे. उस समय आप क्या ख़ूबसूरत पोज़ दिया करते थे।' तब धोनी ने फोटोग्राफ़र से कहा, 'झूठ मत बोलिए, आप मुझे तो 2004 में जानते तक नहीं थे और आप मेरे पोज़ की बात कर रहे हैं।'
फोटोग्राफ़र ने धोनी से कहा, 'आपकी पहली सीरीज़ के दौरान मैं बांग्लादेश में मौजूद था।' लेकिन धोनी ने उनसे कहा कि, 'मैं ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपना करियर शुरू किया, ये आपसे किसने कहा। आप तो ये भी नहीं जानते।' जबकि हकीकत यही है कि धोनी ने अपना डेब्यू दिसंबर, 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था।
लेकिन धोनी के इनकार करने के बाद फोटोग्राफ़र ने कहा, 'तब वो जिंबाब्वे का दौरा था, जहां आपने डेब्यू किया था।' ऐसे में धोनी ने मुस्कुराते हुए कटाक्ष किया, 'देखिए इसलिए पत्रकारों का कोई भरोसा नहीं।'
(इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं